By: Chandra Mohan Mishra | Publish Date: Sat, 20 Aug 2016 16:17:04 (IST) पी वी सिंधु 120 सालों के ओलंपिक में इतिहास में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला हैं। इससे पहले साल 2012 के लंदन ओलंपिक में सायना नेहवाल ने भी बैडमिंटन में भारत को ब्रॉंज मेडल दिलवाया था। अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन में भारत का रुतबे बढ़ने के पीछे असली नाम है कोच गोपीचंद का। सिल्वर जीतकर इतिहास रचने वाली सिंधु के कोच ने बताया कि सिंधु के पास पिछले तीन महीने से मोबाइल नहीं था। कोई घरेलू टेंशन या काम उसे परेशान न कर सके, इसलिए उन्होंने उसका मोबाइल फोन ले लिया था। सिंधु को स्वीट योगर्ट बहुत ज्यादा पसंद है लेकिन वो एक्स्ट्रा कैलोरी न ले इसलिए कुछ दिन से वो भी उसे खाने को नहीं मिला। पुलेला ने बताया कि खाने में सिंधु को आइसक्रीम के अलावा और भी कई ऐसी चीजें पसंद है जो वजन बढ़ाती है। उसका वजन न बढ़े इसलिए वो उसकी प्लेट से भी खाना निकाल लेते थे।
Sports Videos MS Dhoni को फुटबॉल से Cricket में लाने वाले शख्स से सुनिए माही की कहानी Meerut के मैदान से U19 Cricket World Cup Captain बनने तक : सुनिए Priyam Garg से उनकी सक्सेस स्टोरी हिटमैन 'रोहित शर्मा' जिन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन को भी पीछे छोड़ा रोड पर क्रिकेट खेलते लड़कों को देख खुद को रोक न सके सचिन तेंदुलकर, कार से उतरकर खेला गली क्रिकेट काऊबॉय बने विराट कोहली गोलियां दागते विराट का यह अंदाज देखकर बेहोश मत हो जाना 'मदर्स डे' स्पेशल: मां तो आखिर मां ही होती है
लेटेस्ट वीडियो Diwali पर Gorakhpur के फेमस टेराकोटा प्रोडक्ट आपका घर सजाने को हैं तैयार, तो क्या खरीद रहे हैं आप Meerut की हॉन्टेड पीली कोठी, जहां लाल साड़ी वाली औरत को कोई नहीं छू पाया देखें पूरा सच Patna Metro में बड़ा हादसा, विशालकाय मशीन के नीचे दबने से 2 की दर्दनाक मौत, 6 घायल, फैला आक्रोश Kabhi Main Kabhi Tum में हो जाएगी Sharjeena की मौत? थिएटर में रिलीज़ होगा शो का last episode शादी की रस्मों के बीच एक साथ स्पॉट हुए Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala