By: Inextlive Desk | Publish Date: Fri, 25 Oct 2024 21:11:35 (IST) Kanpur का यह शख्स कैसे बन गया बेसहारा मरीजों का मसीहा, देखें दिल छूने वाला यह नजारा। दर्द से न तड़पे कोई, इसलिए हर रात कानपुर में निकलता है यह नेकदिल इंसान। सड़क पर मिलने वाले लावारिस घायलों की हेल्प करने में जुटे हैं तरनजीत सिंह। हर रोज हैलट और उर्सला हॉस्पिटल में कई घायलों को फ्री खिलाते हैं खाना। कानपुर के तरनजीत 5 साल से लावारिश लोगों की कर रहे मदद। इतने सालों में 20 से अधिक लावारिश लोगों को उनके परिवार से भी मिलाया। दिवाली जैसे त्योहार भी इन बेसहारा लोगों संग मनाते हैं तरनजीत। शहर के लाजपत नगर इलाके में मोबाइल शॉप चलाते हैं तरनजीत सिंह।
News Videos ‘अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना…' बेटे Abhishek Bachchan के सपोर्ट में आए Amitabh Bachchan Apaar ID Card से स्टूडेंट्स को मिलेंगे ढेर सारे फायदे, कार्ड बनवाना बिलकुल मिस मत कीजिएगा 'हर हड्डी टूटी पड़ी है, सुबह इंस्टॉलमेंट में उठता हूं', नेशनल टेलीविजन पर छलका Salman Khan का दर्द आलिया भट्ट को नहीं पता था कि कौन है किशोर कुमार पहली मुलाकात में रणबीर कपूर से पूछा ऐसा सवाल Rashmika Vijay On Lunch Date: लंच डेट पर स्पॅाट हुए रूमर्ड कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना आदर जैन की रोका सेरेमनी में शामिल हुआ पूरा कपूर परिवार, लेकिन एक्टर की एक हरकत पर भड़के टोलर्स
लेटेस्ट वीडियो ‘अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना…' बेटे Abhishek Bachchan के सपोर्ट में आए Amitabh Bachchan Apaar ID Card से स्टूडेंट्स को मिलेंगे ढेर सारे फायदे, कार्ड बनवाना बिलकुल मिस मत कीजिएगा 'हर हड्डी टूटी पड़ी है, सुबह इंस्टॉलमेंट में उठता हूं', नेशनल टेलीविजन पर छलका Salman Khan का दर्द आलिया भट्ट को नहीं पता था कि कौन है किशोर कुमार पहली मुलाकात में रणबीर कपूर से पूछा ऐसा सवाल Rashmika Vijay On Lunch Date: लंच डेट पर स्पॅाट हुए रूमर्ड कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना