शहर चुनें close

Agra ऐसे बन रहा गारमेंट इंडस्ट्री का नया हब, शेरवानी से लेकर मॉडर्न ड्रेसेस तक सब बनता है यहां

By: Inextlive Desk | Updated Date: Fri, 08 Nov 2024 20:51:53 (IST)

Agra ऐसे बन रहा गारमेंट इंडस्ट्री का नया हब, शेरवानी से लेकर मॉडर्न ड्रेसेस तक सब बनता है यहां। उत्तर प्रदेश का आगरा रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्री का उभरता हुआ बड़ा हब बनता जा रहा है। कपड़ों के बड़े हब जैसे सूरत और दिल्ली के बीच आगरा भी अब अपनी पहचान बना चुका है। यह शहर अकेले ही 650 करोड़ रुपये का कारोबार कर रहा है और देश के सात राज्यों में अपने रेडीमेड गारमेंट्स की सप्लाई कर रहा है। इस इंडस्ट्री में लगभग 350 ट्रेडर और 130 मैन्युफैक्चरर शामिल हैं, जो आगरा के विभिन्न इलाकों जैसे मोती कटरा, बल्केश्वर, कमला नगर, शाहगंज, और ट्रांस यमुना कॉलोनी में फैले हुए हैं। यहां विभिन्न प्रकार के कपड़े तैयार किए जाते हैं, जैसे शर्ट, कैपरी, एथनिक वियर, शेरवानी, सूट, ट्राउजर और लोअर। इन कपड़ों की सप्लाई राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, लुधियाना, और गुजरात जैसे राज्यों में की जाती है। आगरा की रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्री से जुड़ा यह खास वीडियो देखें यहां।

Loading...
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK