पहाड़ों से लेकर फैशन रैंप तक उत्तराखंड का रेशम बुन रहा सुनहरा सफर। देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में रेशम की बुनाई का इतिहास है सदियों पुराना। पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ी है देहरादून के रेशम की चमक। रेशम उद्योग से कीट पालक, श्रमिक, बुनकरों को मिल रहा रोजगार। दून में कई सरकारी और प्राइवेट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बना रहे रेशम और इसके प्रोडक्ट। लेटेस्ट मशीनों से हो रहा है हाई क्वालिटी रेशम के कपड़ों का उत्पादन। रेशम की साड़ियां, दुपट्टे, पर्दे, रजाई जैसी चीजों की है खासी डिमांड। रेशम कीट की पैदावार से लेकर रेशमी कपड़े बनाने तक लगती है कड़ी मेहनत। उत्तराखंड के रेशमी उत्पादों की दूर-दूर तक होती है सप्लाई। सरकार के विभाग रेशम का उत्पादन बढ़ाने में निभा रहे प्रमुख रोल।