सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक, एक एपिसोड होस्ट करने के लिए इतने करोड़ चार्ज करते हैं ये फेमस टीवी होस्ट। आपने टीवी में कई रियलिटी शो देखें होगें, जिसे एक से बढ़कर एक सेलेब्स होस्ट कर रहे हैं। जैसे कि बिग बॅास, कौन बनेगा करोड़पति, द कपिल शर्मा शो, खतरों के खिलाड़ी, आदि। लेकिन क्या आप कभी ये सोचा है कि इतने बड़े सेलेब्स अहर इस शो को होस्ट कर रहे हैं तो उनकी पर एपिसोड फीस कितनी होती होगी?