Ravi Kishan Birthday: राजनीति में आने से पहले इन फिल्मों में धमाल मचा चुके हैं रवि किशन! रवि किशन ने 2008 में फिल्म स्पाइडर-मैन 3 में टोबी मगुइरे का कैरेक्टर भोजपुरी में डब किया था। ये एक पहली हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसने हिंदी, तमिल और तेलुगु के अलावा भोजपुरी वॉयस डब भी शामिल है। वैसे तो रवि किशन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भोजपुरी सिनेमा से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान बॉलीवुड में तेरे नाम यानी कि सलमान खान की फिल्म से मिली। रवि किशन ने भोजपुरी, बॉलीवुड और टॉलीवुड की ऑडियंस को अपनी अदाकारी से अपना फैन बनाया है। भोजपुरी में कसम तिरंगा के, भूमिपुत्र, बलिदान, लव, राजनीति जैसी पॉपुलर मूवी दी है। वहीं टाॅलीवुड में किक 2, लकी द रेसर, MLA जैसी हिट मूवी दी। बाॅलीवुड में भी उन्होंने तेरे नाम, आर्मी, फिर हेरा फेरी, वेलकम टू सज्जनपुर, तनु वेड्स मनु, एजेंट विनोद, जिला गाजियाबाद, मरजांवा जैसी मूवीज में अपनी अदाकारी से अच्छा खासा नाम कमाया है। आज रवि किशन एक्टिंग की दुनिया के साथ साथ राजनीति में भी झंडे गाड़ चुके हैं। वो यूपी के गोरखपुर से लोकसभा सांसद हैं।