चल बेटा...यह सुनते ही दौड़ पड़ते हैं तूफान और रॉकेट, प्रयागराज में दिखता है गहरेबाजी का खासा रोमांच। सावन में प्रयागराज में दिखता है गहरेबाजी का खासा रोमांच। सावन के हर सोमवार को शहर में होती है अनोखी तांगा रेस। गहरेबाजी में दौड़ने वाले घोड़ों के नाम भी हैं अजब-गजब। सुल्तान, भूकंप, तूफान, कुम्मैद, राकेट नाम के घोड़े दिखाते हैं दम।