Prayagraj: PCS और RO-ARO परीक्षा के लिए छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाईं लाठियां। प्रयागराज में पीसीएस प्री 2024 और RO-ARO प्री परीक्षा को लेकर प्रतियोगी छात्रों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। हजारों की संख्या में जुटे छात्रों ने लोक सेवा आयोग के चौराहे पर एक दिन में एक शिफ्ट में परीक्षा कराने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि दो दिन की परीक्षा के कारण होने वाले नॉर्मलाइजेशन से कई उम्मीदवारों के नतीजे प्रभावित होते हैं, और इसी वजह से वे एक दिन में परीक्षा पूरी करने की मांग पर अड़े हैं। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, और बड़ी संख्या में पुलिस बल, बैरिकेडिंग, वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड, और आरएएफ भी तैनात किए गए। एडीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने छात्रों से अपील की कि वे शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करें और धरना स्थल पर ही अपनी बात रखें। छात्रों ने आयोग को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो उनका यह प्रदर्शन अनिश्चितकालीन रहेगा। इस विरोध प्रदर्शन के कारण यातायात भी बाधित हुआ और प्रशासन को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।