प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए चलेंगी 900 नई ट्रेनें, मोबाइल वॉलिंटियर्स घूम-घूमकर बांटेंगे टिकट। प्रयागराज महाकुंभ 2024 के दौरान भारतीय रेलवे ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस बार रेलवे 900 से अधिक ट्रेनों का संचालन करेगा, जो श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम है। खास बात यह है कि पहली बार महाकुंभ में एक टोल फ्री नंबर 18004 199139 प्रदान किया जाएगा, जो 1 नवंबर 2024 से एक्टिव होगा। इस नंबर पर यात्रियों को ट्रेनों के संबंध में सभी जरूरी जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही, 22 भाषाओं में अनाउंसमेंट की व्यवस्था की गई है, जिससे विभिन्न भाषाओं के श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। प्रयागराज के नौ स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिसमें मेमू ट्रेनों का भी विशेष महत्व है। रेलवे के वॉलिंटियर्स यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराने में मदद करेंगे, जिससे यात्रा का अनुभव और भी सुविधाजनक बनेगा।