जब टॉय साइकिल पर सवार हुए बूढ़े चाचा, देखकर छूटी लोगों की हंसी, सबसे छोटी Cycle का वीडियो हुआ Viral। शायद ही कुछ ऐसे लोग भी होंगे जिन्होंने कभी साईकिल न चलाई हो। आमतौर पर कुछ लोग बचपन में साइकिल चलाते हैं, तो कुछ लोग बड़े होकर भी साइकिल चलाते रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है, जिसे देखकर आप भी शॉक्ड रह जाएंगे। दरअसल वीडियो में एक बुजुर्ग दुनिया की सबसे छोटी साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। वो जिस तरह से साइकिल चला रहे हैं, वैसा शायद ही कोई आम इंसान कर पाए। बुजुर्ग शख्स के हाथ में दुनिया की सबसे छोटी साइकिल दिख रही है, जो सिर्फ हाथ की हथेली के आकार की है, लेकिन आप इसकी सवारी कर सकते हैं। साइकिल को देख आपको लगेगा कि ये शायद बच्चों का खिलौना है, लेकिन यह कोई बच्चों का खिलौना नही हैं बल्कि एक दमदार साइकिल है, जिसके पैडल पर पैर रखकर बुजुर्ग शख्स एक लंबा चक्कर लगाते हैं। उनकी अनोखी साइकिलिंग को देखकर आसपास खड़े लोग खूब हंस भी रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।