By: Chandra Mohan Mishra | Publish Date: Thu, 16 Feb 2017 17:12:03 (IST) आप दिल्ली से कर्नाटक या केरल जाएं या फिर जर्मनी, वहां जाते ही जो पहली प्रॉब्लीम आपको फेस करनी पड़ती है, वो है भाषा की। देश विदेश में कहीं भी जाने पर अगर आपको वहां की भाषा समझ नहीं आती और वहां की लोकल भाषा में आप बात नहीं कर पाते, तो वाकई बड़ी मुश्किभल होती है, लेकिन इस लड़की ने इस बड़ी प्रॉब्लम का छोटा लेकिन शानदार सॉल्यू शन खोज निकाला है। एक छोटी सी ट्रांसलेटर डिवाइस से वो हर एक भाषा में बातचीत कर लेती है। वैसे ये डिवाइस मिलती कहां है? हम भी वही खोज रहे हैं।
लेटेस्ट वीडियो ससुराल में नई दुल्हन Surbhi Jyoti का हुआ ग्रैंड वेलकम, सास के सामने झूमी एक्ट्रेस '35 का हूं, तो सिंगल रहूंगा क्या?' Rashmika Mandanna को डेट कर रहे है Vijay Deverakonda... Malaika Arora से ब्रेकअप के बाद Arjun Kapoor ने क्यों बनवाया‘रब राखा’ का टैटू,शेयर किया इमोशनल पोस्ट 44 की उम्र में Shweta Tiwari ने Vishal Singh से की तीसरी बार शादी?Viral फोटो पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी इस वजह से एआर रहमान ने अपनाया था इस्लाम? हिंदू एस्ट्रोलॉजर ने दिया था ये मुस्लिम नाम