By: Chandra Mohan Mishra | Publish Date: Fri, 26 May 2023 23:15:47 (IST) New Parliament Building - Central Vista Highlights : देश को मिल रहा नया संसद भवन, जानें इसकी खास बातें। PM Narendra Modi ने संसद के नए भवन की आधारशिला 10 दिसंबर 2020 को रखी। आधुनिक सुविधाओं से लैस संसद की 4 मंजिला इमारत 64,500 वर्ग मीटर में फैली है। नई लोकसभा में 888 सदस्य और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। नए संसद भवन का निर्माण मैसर्स टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा किया गया है। नए संसद भवन की बिल्डिंग करीब 862 करोड़ रुपए की लागत से बनी है। नए संसद भवन में हर सीट डिजिटल सिस्टम और टच स्क्रीन से लैस है। नए संसद भवन यानि सेंट्रल विस्टा में 100% UPS पावर बैकअप की सुविधा है। संसद के नए भवन में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम मौजूद है। पीएम मोदी 28 मई, 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं।
News Videos अनन्या पांडे के विदेशी बॉयफ्रेंड वॉल्कर ब्लैंको ने कंफर्म की रिलेशनशिप? बर्थडे पर लिखा ये खास मैसेज Somy Ali: "मेरे साथ किया बुरा बर्ताव, सलमान खान से बेहतर हैं लॉरेंस बिश्नोई" सोमी अली ने बताई आपबीती Diwali Vacation पर Maldives के लिए बच्चों संग उड़ चले Saif Ali-Kareena Kapoor Ayodhya Deepotsav 2024 में रच गया इतिहास, 25 लाख दीयों की रौशनी से जगमगा उठी राम की पैड़ी "पापा की डेथ के बाद ये कितने खुश लग रहे हैं", कपूर परिवार को मिले तानों पर रिद्धिमा का छलका दर्द सिंघम अगेन में सेंसर बोर्ड ने लगाए 10-12 कट, रामायण सीन के अलावा फिल्म से कटेगा 7 मिनट का यह वीडियो
लेटेस्ट वीडियो अनन्या पांडे के विदेशी बॉयफ्रेंड वॉल्कर ब्लैंको ने कंफर्म की रिलेशनशिप? बर्थडे पर लिखा ये खास मैसेज Somy Ali: "मेरे साथ किया बुरा बर्ताव, सलमान खान से बेहतर हैं लॉरेंस बिश्नोई" सोमी अली ने बताई आपबीती Diwali Vacation पर Maldives के लिए बच्चों संग उड़ चले Saif Ali-Kareena Kapoor Ayodhya Deepotsav 2024 में रच गया इतिहास, 25 लाख दीयों की रौशनी से जगमगा उठी राम की पैड़ी "पापा की डेथ के बाद ये कितने खुश लग रहे हैं", कपूर परिवार को मिले तानों पर रिद्धिमा का छलका दर्द