Nepal Plane Crash: काठमांडू में टेकऑफ के वक्त फिसला प्लेन, हादसे में 18 की मौत, पायलट बचा जिंदा। नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक प्लेन टेकऑफ के दौरान रनवे से फिसलने के बाद क्रैश हो गया है। प्लेन के फिसलने पर उसमें आग लग गई और अब तक करीब 15 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्टों के मुताबिक हादसे के वक्त प्लेन में 19 लोग सवार थे। सौर्य एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से रिसॉर्ट सिटी पोखरा जा रहा था। प्लेन क्रैश वाली जगह से जो वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन के पूरी तरह जले हुए पार्ट्स दिखाई दे रहे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्लेन कैसे फिसला और उसमें सवार लोग किस स्थिति में थे। काठमांडू में मानसून की बारिश का मौसम है, लेकिन दुर्घटना के समय बारिश नहीं हो रही थी। हालांकि, राजधानी में विजिबिलिटी काफी कम थी।