Bigg Boss 17: ऐसे फैंस सिर्फ नसीब वालों को मिलते हैं और मुनव्वर नसीब वाला है, मां को याद कर सुनाई शायरी। 16 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ बिग बॅास 17 और भाई साहब भर भर के ड्रामा। आज यानी की 29 जनवरी को सुबह 12:30 बजे बिग बॅास के इस सीजन का विनर अनाउंस हुआ। इस बार 21 कंटेस्टेंट्स में से अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी ने फिनाले के टॉप 5 में अपनी जगह बनाई। हालांकि, फिनाले में एक एक करके सब इविक्ट हो गए। जिसमें सबसे पहले अरुण महाशेट्टी एविक्ट हुए, फिर अंकिता लोखंडे, तीसरे नंबर पर मनारा बाहर निकलीं। इसके बाद बिग बॅास ने सिर्फ 10 मिनट के वोटिंग खोली और फैंस ने अभिषेक और मुनव्वर को भर भर के वोट किए। रिजल्ट के मुताबिक फर्स्ट रनर-अप रहे अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी ने शो का खिताब जीता।