By: Chandra Mohan Mishra | Updated Date: Tue, 06 Jun 2023 22:55:39 (IST) Movie Release this Week: इस हफ्ते चलेगी सिनेमा की आंधी, रिलीज होंगी एक से एक पैसा वसूल मूवी और वेबसीरीज। ये हफ्ता एक्शन, थ्रिल, इमोशंस और रोमांस से भरपूर रहने वाला। 8 जून को नेटफ्लिक्स का पॉपुलर वेब सीरीज 'Never Have I Ever' का लास्ट और फोर्थ सीजन आएगा। 9 जून को जियो सिनेमा पर एक्टर शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड मूवी Bloody Daddy दस्तक देने जा रही है। इसी दिन हॉलीवुड की पैसा वसूल मूवी सिनेमा में रिलीज होगी। नाम है Transformers: Rise of the Beasts. इस Adventure और Sci-Fi मूवी में मशीनों के बीच जबरदस्त वॉर देखने को मिलेगा।
News Videos अनन्या पांडे के विदेशी बॉयफ्रेंड वॉल्कर ब्लैंको ने कंफर्म की रिलेशनशिप? बर्थडे पर लिखा ये खास मैसेज Somy Ali: "मेरे साथ किया बुरा बर्ताव, सलमान खान से बेहतर हैं लॉरेंस बिश्नोई" सोमी अली ने बताई आपबीती Diwali Vacation पर Maldives के लिए बच्चों संग उड़ चले Saif Ali-Kareena Kapoor Ayodhya Deepotsav 2024 में रच गया इतिहास, 25 लाख दीयों की रौशनी से जगमगा उठी राम की पैड़ी "पापा की डेथ के बाद ये कितने खुश लग रहे हैं", कपूर परिवार को मिले तानों पर रिद्धिमा का छलका दर्द सिंघम अगेन में सेंसर बोर्ड ने लगाए 10-12 कट, रामायण सीन के अलावा फिल्म से कटेगा 7 मिनट का यह वीडियो
लेटेस्ट वीडियो अनन्या पांडे के विदेशी बॉयफ्रेंड वॉल्कर ब्लैंको ने कंफर्म की रिलेशनशिप? बर्थडे पर लिखा ये खास मैसेज Somy Ali: "मेरे साथ किया बुरा बर्ताव, सलमान खान से बेहतर हैं लॉरेंस बिश्नोई" सोमी अली ने बताई आपबीती Diwali Vacation पर Maldives के लिए बच्चों संग उड़ चले Saif Ali-Kareena Kapoor Ayodhya Deepotsav 2024 में रच गया इतिहास, 25 लाख दीयों की रौशनी से जगमगा उठी राम की पैड़ी "पापा की डेथ के बाद ये कितने खुश लग रहे हैं", कपूर परिवार को मिले तानों पर रिद्धिमा का छलका दर्द