Lucknow में आधी रात मेन गेट का कुंडा तोड़ घर में घुसे चोर, लेकिन फिर जो हुआ तो सिर पर पैर रखकर भागे चोर, देखें नजारा. यूपी की राजधानी लखनऊ में चोरी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें 3 चोरों पर एक पड़ोसी भारी पड़ गया और चोरों को चोरी किए बिना ही उल्टे पांव भागना पड़ा। हुआ यूं कि शहर के पीर बुखार इलाके में रहने वाले इज़हार हुसैन अपनी बेटी से मिलने के लिए चेन्नई गए हुए थे और उनका घर कई दिन से बंद था। ऐसे में 8 मई की रात लगभग ढाई बजे 3 चोर उनके घर में मेन गेट का कुंडा तोड़ भीतर घुस गए। मगर इससे पहले कि ये तीनों चोरी की वारदात को अंजाम दे पाते, पूरा पासा ही पलट गया। क्योंकि इजहार के पड़ोसी सय्यद ने इन चोरों को अपने सीसीटीवी में देख लिया था। जैसे ही उन्होने चोरों को इजहार के घर में घुसते देखा वो शोर मचाते हुए अपने घर से बाहर निकल आए, फिर क्या था, तीनों चोर हड़बड़ाकर अपना बेलचा और चप्पल भी छोड़कर गेट से उल्टे पांव बाहर भागे तो सय्यद ने भी काफी दूर तक उन चोरों को दौड़ा लिया। चोर हालांकि भाग निकले, लेकिन अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।