शहर चुनें close

LEO Movie: साउथ सुपरस्‍टार विजय के सामने Sanjay Dutt का खतरनाक लुक, देखकर आपकी रु‍ह कांप उठेगी

By: Inextlive Desk | Publish Date: Fri, 06 Oct 2023 19:59:40 (IST)

LEO Movie: साउथ सुपरस्‍टार विजय के सामने Sanjay Dutt का खतरनाक लुक, देखकर आपकी रु‍ह कांप उठेगी। संजय दत्त की साउथ डेब्यू फिल्म केजीएफ 2 के बाद, अब संजय दत्त एक और पैन इंडिया फिल्म लेकर आ गए हैं। हालही में संजय की अपकमिंग फिल्म लियो का ट्रेलर लांच हुआ। इस ट्रेलर में संजय नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं साथ ही उनका गेटअप, एक्शन, स्टाइल सब काफी दमदार, खूंखार और रौंगटे खड़े कर देने वाला है। इस फिल्म में संजय के साथ विजय थलापति भी लीड रोल में नजर आएंगे। बात करें फिल्म लियो से विजय के रोल की तो ट्रेलर देखकर ये बात तो साफ है कि इस फिल्म में उनका डबल रोल देखने को मिलेगा। फैंस संजय और विजय को एक साथ देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, ये फिल्म 19 अक्टूबर को थिएटर्स में धमाकेदार तरीके से रिलीज होगी।

Loading...
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK