स्ट्रेस, डिस्टर्बिंग स्लीपिंग शेड्यूल, अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड के चलते कैंसर का शिकार हो रहे हैं सेलेब्स। रिसेंटली बी-टाउन से काफी खबरे आ रही हैं कि सेलेब्स कैंसर का शिकार हो रहे हैं, जैसे की हिना खान, तिशा कुमार, आदि। तो आपके दिमाग में भी ये सवाल तो जरूर आता होगा, कि खुद को इतना मेंटेन रखने वाले सेलेब्स, खुद पर इतना ध्यान देने वाले सेलेब्स को कैंसर कैसे हो रहा है...