शहर चुनें close

Kartik Swami Mandir: यात्रा उत्तर भारत के एकमात्र भगवान कार्तिकेय (मुरुगन) मंदिर की

By: Chandra Mohan Mishra | Publish Date: Wed, 12 Feb 2020 21:25:28 (IST)
देवभूमि उत्‍तराखंड में यूं तो चार धाम समेत तमाम ऐसे मंदिर हैं, जो देश दुनिया में प्रसिद्ध हैं। पर यहां हम जिस प्राचीन मंदिर के दर्शन आपको करा रहे हैं, उसके बारे में हर कोई नहीं जानता। यह‍ मंदिर है कार्तिक स्वामी मंदिर जो उत्‍तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में क्रौंच पर्वत पर स्थित है। यह उत्‍तराखंड का एकमात्र मंदिर है, जो भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय जी को समर्पित है। भगवान कार्तिकेय को दक्षिण भारत में मुरुगन स्वामी के नाम से जाना जाता है। बता दें उत्‍तराखंड का कार्तिक स्वामी मंदिर समुद्र तल से 3048 मीटर की ऊँचाई पर है और हिमालय की बड़ी पर्वत श्रंखलाओं से घिरा हुआ है। इस मंदिर तक पहुंचना बहुत आसान नहीं है, क्‍योंकि कई किलोमीटर पहाड़ो पर पैदल ट्रैकिंग के बाद ही यहां पहुंचा जा सकता है। कार्तिक स्वामी मंदिर रुद्रप्रयाग जिले के सबसे पवित्र पर्यटक स्‍थलों में से एक है। इस प्राचीन मंदिर को लेकर मान्यता है कि भगवान कार्तिकेय आज भी यहां निर्वाण रूप में तपस्या करते हैं। इस मंदिर के दर्शन करने के लिए भले ही कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है, लेकिन मंदिर और इसके रास्‍ते की खूबसूरती पर्यटकों की सारी थकान मिटा देती है। यह मंदिर बारह महीने श्रद्धालुओं के लिये खुला रहता है और मंदिर के प्रांगण से चौखम्बा, त्रिशूल आदि पर्वत श्रॄंखलाओं के दर्शन आसानी से होते हैं। कार्तिक पूर्णिमा और बैकुंठ चतुर्दशी पर इस मंदिर में विशेष आयेाजन होते हैं और भारी संख्‍या में श्रद्धालु जुटते हैं।
Loading...
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK