Kanpur में गंगा नदी उफान पर, एक दर्जन गांव बाढ़ में डूबे, फसलें हुईं चौपट, सड़कों पर चल रही नावें। कानपुर में गंगा और पांडु नदी उफान पर होने से एक दर्जन गांव बाढ़ में डूबे। गंगा बैराज के सभी गेट खोले जाने के बाद से बाढ़ का कहर जोरों पर। चैनपुरवा, भोपालपुरवा समेत तमाम गांव पूरी तरह पानी से घिरे। गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटरी के गांवों में फसलें हुईं चौपट। सड़कों पर चल रही नाव, लोग घर छोड़कर जा रहे सुरक्षित ठिकानों पर। बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए रोजमर्रा की जरूरतें पूरा करना हुआ मुश्किल।