By: Inextlive Desk | Publish Date: Mon, 09 Sep 2024 21:45:36 (IST) Kanpur में रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर रखकर Kalindi Express को पलटाने की हुई साजिश? ATS कर रही जांच। NIA की टीम जांच के लिए पहुंच रही कानपुर। कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की हुई साजिश, ATS ने शुरु की जांच। पटरियों पर रखे LPG सिलेंडर से टकराई ट्रेन, इमरजेंसी ब्रेक से टला हादसा। मौके से पेट्रोल से भरी बोतल, बारुद और माचिस मिलने से साजिश का शक गहराया। कानपुर-कासगंज रेलवे ट्रैक पर बिल्हौर के पास की गई ये साजिश। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड की टीमें और स्निफर डॉग की मदद से की जा रही जांच। एडिशनल कमिश्नर हरीश चन्द्र ने बताया कि ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कानपुर में एक महीने के भीतर रेलवे से जुड़ी दूसरी साजिश की घटना सामने आई। 17 अगस्त को कानपुर-झांसी रुट पर साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे थे।
News Videos Aadhar Card के इस नए अपडेट के बारे में नहीं सुना आपने? 14 दिसंबर है लास्ट डेट XLRI Ensemble Valhalla: विशाल-शेखर की जोड़ी ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से टेक्नोक्रेट्स को किया दीवाना Kanpur Video: गंगा में समाया 150 साल पुराना ऐतिहासिक पुल, ब्रिटिश पीरियड की डिजाइन के कारण था फेमस 'कपड़ों और लिपस्टिक का दोष ना दें', तलाक की चर्चा के बीच ऐश्वर्या राय ने शोषण के खिलाफ उठाई आवाज कैसे बनवाएं अपना Apaar ID Card, ईजी नहीं है प्रोसेस, देखें और समझें यहां अपने रिलेशनशिप को लेकर मलाइका ने अपने फैंस को किया कंफ्यूज, आपने सुना इसके बारे में?
लेटेस्ट वीडियो Aadhar Card के इस नए अपडेट के बारे में नहीं सुना आपने? 14 दिसंबर है लास्ट डेट XLRI Ensemble Valhalla: विशाल-शेखर की जोड़ी ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से टेक्नोक्रेट्स को किया दीवाना Kanpur Video: गंगा में समाया 150 साल पुराना ऐतिहासिक पुल, ब्रिटिश पीरियड की डिजाइन के कारण था फेमस 'कपड़ों और लिपस्टिक का दोष ना दें', तलाक की चर्चा के बीच ऐश्वर्या राय ने शोषण के खिलाफ उठाई आवाज कैसे बनवाएं अपना Apaar ID Card, ईजी नहीं है प्रोसेस, देखें और समझें यहां