By: Chandra Mohan Mishra | Updated Date: Mon, 26 Jul 2021 20:59:26 (IST) Meerut के लोग : दुनिया के सेंकड रैंकिंग वाले निशानेबाज सौरभ चौधरी मेरठ जिले के गांव कलीना के रहने वाले हैं, जो शहर मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर है. पिता जगमोहन सिंह किसान हैं. परिवार में माता-पिता और एक भाई और एक बहन है. बहन की शादी हो चुकी है. सौरभ की उम्र मात्र 19 साल है. उन्होंने 2018 के एशियाई खेल में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. इसी साल यानी 2018 में चांगवान में हुई आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में भी 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड जीता था. सौरभ ने 14 साल की उम्र में ही निशानेबाजी शुरू कर दी थी. ओलंपिक के पहले दिन 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में वह पदक से चूक गए और 7वें नंबर पर रहे. हालांकि, क्वॉलिफाइंग राउंड में उन्होंने सभी खिलाडि़यों को पीछे छोड़ते हुए 586 अंक हासिल किए. इस खास वीडियो में जानिए सौरभ की सक्सेस स्टोरी...
News Videos जेठानी के आगे फीकी पड़ी Ankita Lokhande , पति Vicky Jain के साथ एक्ट्रेस ने की पारंपरिक पूजा मंदिर में Himansh Kohli ने लिए सात फेरे, नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं एक्टर की वाइफ 2 साल की हुई Bipasha Basu और Karan की बेटी Devi , समंदर किनारे ऐसे किया बर्थडे सेलीब्रेशन झारखंड चुनाव में MS Dhoni ने परिवार संग किया मतदान, फैंस का जोश देख धोनी हुए हैरान Lucknow के आलमबाग में तेज रफ्तार Maruti वैन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर,15 से अधिक स्कूली बच्चे घायल बिग बॉस 18 का पारा बढ़ाने वाली नई वाइल्ड कार्ड एंट्री के बारे में सुना क्या?
लेटेस्ट वीडियो जेठानी के आगे फीकी पड़ी Ankita Lokhande , पति Vicky Jain के साथ एक्ट्रेस ने की पारंपरिक पूजा मंदिर में Himansh Kohli ने लिए सात फेरे, नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं एक्टर की वाइफ 2 साल की हुई Bipasha Basu और Karan की बेटी Devi , समंदर किनारे ऐसे किया बर्थडे सेलीब्रेशन झारखंड चुनाव में MS Dhoni ने परिवार संग किया मतदान, फैंस का जोश देख धोनी हुए हैरान Lucknow के आलमबाग में तेज रफ्तार Maruti वैन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर,15 से अधिक स्कूली बच्चे घायल