By: Chandra Mohan Mishra | Updated Date: Thu, 05 Oct 2023 20:21:08 (IST) Elephant Conservation in India: देश का पहला एलीफेंट हॉस्पिटल जहां इलाज के साथ सहेजी जाती हैं यादें! दुनिया के बड़े जानवरों में हाथियों को गिना जाता है। अगर कहीं ये दिख जाए तो इन्हें देखने के लिए आंखे ठहर जाती हैं, लेकिन क्या हो जब किसी जगह एक-दो नहीं बल्कि पूरा का पूरा झुंड देखने को मिल जाए। ये सच है। ऐसी ही एक जगह है जहां हाथियों के इलाज के साथ उनसे जुड़ी यादें भी सहेजी जाती हैं। हम बात कर रहे हैं देश के पहले एलीफेंट हॉस्पिटल और कंजर्वेशन सेंटर की, जो बना है Agra - Mathura डिस्टिक्ट के बार्डर पर। फरह के चुरमुरा गांव के नजदीक बना यह एलीफेंट कंर्जेवेशन सेंटर 12 हजार स्क्वायर फीट एरिया में ये बना हुआ है। यहां हाथियों को पूरी तरह नेचुरल माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है। यहां आकर पयर्टकों को भी एहसास होता है कि वो जंगल में आकर हाथियों से मिल रहे हैं। इस खास वीडियो में देखें इस एलीफेंट कंजर्वेशन सेंटर का नजारा।
News Videos अनन्या पांडे के विदेशी बॉयफ्रेंड वॉल्कर ब्लैंको ने कंफर्म की रिलेशनशिप? बर्थडे पर लिखा ये खास मैसेज Somy Ali: "मेरे साथ किया बुरा बर्ताव, सलमान खान से बेहतर हैं लॉरेंस बिश्नोई" सोमी अली ने बताई आपबीती Diwali Vacation पर Maldives के लिए बच्चों संग उड़ चले Saif Ali-Kareena Kapoor Ayodhya Deepotsav 2024 में रच गया इतिहास, 25 लाख दीयों की रौशनी से जगमगा उठी राम की पैड़ी "पापा की डेथ के बाद ये कितने खुश लग रहे हैं", कपूर परिवार को मिले तानों पर रिद्धिमा का छलका दर्द सिंघम अगेन में सेंसर बोर्ड ने लगाए 10-12 कट, रामायण सीन के अलावा फिल्म से कटेगा 7 मिनट का यह वीडियो
लेटेस्ट वीडियो अनन्या पांडे के विदेशी बॉयफ्रेंड वॉल्कर ब्लैंको ने कंफर्म की रिलेशनशिप? बर्थडे पर लिखा ये खास मैसेज Somy Ali: "मेरे साथ किया बुरा बर्ताव, सलमान खान से बेहतर हैं लॉरेंस बिश्नोई" सोमी अली ने बताई आपबीती Diwali Vacation पर Maldives के लिए बच्चों संग उड़ चले Saif Ali-Kareena Kapoor Ayodhya Deepotsav 2024 में रच गया इतिहास, 25 लाख दीयों की रौशनी से जगमगा उठी राम की पैड़ी "पापा की डेथ के बाद ये कितने खुश लग रहे हैं", कपूर परिवार को मिले तानों पर रिद्धिमा का छलका दर्द