By: Chandra Mohan Mishra | Publish Date: Mon, 26 Sep 2016 15:22:03 (IST) कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए अपने 500वें टेस्ट में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 197 रनों से आज हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में एक जीरो की बढ़त हासिल कर ली है। कानपुर टेस्ट के पहले दो दिनों में टीम इंडिया न बल्ले न गेंद से कोई खास कमाल कर सकी थी। लेकिन मैच के तीसरे दिन पिच ने टर्न लेना शुरू किया और कीवी टीम पहली पारी में 262 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। भारतीय स्पिनर रविंद्र जड़ेजा 5 और आर अश्विन ने 4 विकेट झटके। मैच के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 434 रनों की जरूरत थी लेकिन चौथे दिन का खेल खत्म होने तक फिरकी गेंदबाज अश्विन ने न्यूजीलैंड टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त दिया था। पांचवे दिन भी अश्विन का जादू चला और 93 रनों से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम लंच के बाद 236 रनों पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।
Sports Videos MS Dhoni को फुटबॉल से Cricket में लाने वाले शख्स से सुनिए माही की कहानी Meerut के मैदान से U19 Cricket World Cup Captain बनने तक : सुनिए Priyam Garg से उनकी सक्सेस स्टोरी हिटमैन 'रोहित शर्मा' जिन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन को भी पीछे छोड़ा रोड पर क्रिकेट खेलते लड़कों को देख खुद को रोक न सके सचिन तेंदुलकर, कार से उतरकर खेला गली क्रिकेट काऊबॉय बने विराट कोहली गोलियां दागते विराट का यह अंदाज देखकर बेहोश मत हो जाना 'मदर्स डे' स्पेशल: मां तो आखिर मां ही होती है
लेटेस्ट वीडियो अनन्या पांडे के विदेशी बॉयफ्रेंड वॉल्कर ब्लैंको ने कंफर्म की रिलेशनशिप? बर्थडे पर लिखा ये खास मैसेज Somy Ali: "मेरे साथ किया बुरा बर्ताव, सलमान खान से बेहतर हैं लॉरेंस बिश्नोई" सोमी अली ने बताई आपबीती Diwali Vacation पर Maldives के लिए बच्चों संग उड़ चले Saif Ali-Kareena Kapoor Ayodhya Deepotsav 2024 में रच गया इतिहास, 25 लाख दीयों की रौशनी से जगमगा उठी राम की पैड़ी "पापा की डेथ के बाद ये कितने खुश लग रहे हैं", कपूर परिवार को मिले तानों पर रिद्धिमा का छलका दर्द