By: Inextlive Desk | Publish Date: Sat, 04 Nov 2023 21:14:13 (IST) आखिर मिल ही गई दुनिया की सबसे लंबी जीभ वाली लड़की! इसकी जीभ देकर डर रहे हैं लोग, क्या आप भी ? क्या आपने देखी है दुनिया की सबसे लंबी जीभ वाली लड़की? अगर आप सोच रहे हैं कि आप अपनी जीभ से अपनी नाक छू लेते हैं तो यह सबसे बड़ा कमाल है, तो जनाब इस गलतफहमी में मत रहिए। दुनिया भर में एक से बढ़कर एक टैलेंट देखने को मिल जाएंगे। कुछ लोगों को यह टैलेंट बाई बर्थ मिलता है तो कई लोग अपना टैलेंट खुद मेहनत करके डेवलव करते हैं। ऐसा ही एक टैलेंट इस लड़की के पास है, जो अपनी सबसे लंबी जीभ से नाक ही नहीं अपनी आंखें भी छू लेती है। इस लड़की की जीभ देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान परेशान हैं और इस वीडियो पर एक से बढ़कर कमेंट आ रहे हैं। तो आप भी देखिए अनोखी जीभ वाली लडकी का कमाल का टैलेंट, जो कुछ लोगों को डरा भी रहा है।
News Videos Diwali पर Gorakhpur के फेमस टेराकोटा प्रोडक्ट आपका घर सजाने को हैं तैयार, तो क्या खरीद रहे हैं आप Meerut की हॉन्टेड पीली कोठी, जहां लाल साड़ी वाली औरत को कोई नहीं छू पाया देखें पूरा सच Patna Metro में बड़ा हादसा, विशालकाय मशीन के नीचे दबने से 2 की दर्दनाक मौत, 6 घायल, फैला आक्रोश Kabhi Main Kabhi Tum में हो जाएगी Sharjeena की मौत? थिएटर में रिलीज़ होगा शो का last episode शादी की रस्मों के बीच एक साथ स्पॉट हुए Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala सोनाक्षी की नई फोटो देख फैन्स ने पूछा सवाल "कोई गुड न्यूज है क्या?"
लेटेस्ट वीडियो Diwali पर Gorakhpur के फेमस टेराकोटा प्रोडक्ट आपका घर सजाने को हैं तैयार, तो क्या खरीद रहे हैं आप Meerut की हॉन्टेड पीली कोठी, जहां लाल साड़ी वाली औरत को कोई नहीं छू पाया देखें पूरा सच Patna Metro में बड़ा हादसा, विशालकाय मशीन के नीचे दबने से 2 की दर्दनाक मौत, 6 घायल, फैला आक्रोश Kabhi Main Kabhi Tum में हो जाएगी Sharjeena की मौत? थिएटर में रिलीज़ होगा शो का last episode शादी की रस्मों के बीच एक साथ स्पॉट हुए Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala