UAE, बहरीन, बहमास जैसे कई देश अंजान है इनकम टैक्स के नाम से, क्या आप भी वहीं जाने को हैं बेताब। अब आप सोच रहे होंगे कि फिर उन देशों की इकॉनमी कैसे चलती है. बताते हैं...इस लिस्ट में नंबर वन पर है यूएई. यहां की इकॉनमी अप्रत्यक्ष करों जैसे वैट और अन्य शुल्कों पर डिपेंड करती है. इसके अलावा ऑयल एंड टूरिज्म से भी ये कंट्री काफी स्ट्रांग है. नेक्स्ट है बहरीन, यहां की भी इकॉनमी डायरेक्ट टैक्स के बजाय इनडायरेक्ट करों और दूसरे शुल्कों से चलती है. और कौन से देश हैं इस लिस्ट में शामिल, जानिए यहां...