By: Inextlive Desk | Updated Date: Tue, 22 Oct 2024 20:33:21 (IST) चीन ने बनाया दुनिया का फास्टेस्ट रोबोट, रेगिस्तान में रेस करते दो रोबोट्स को देख सभी हैं हैरान। चीन ने बनाया दुनिया का सबसे तेज रोबोट, जी हां आप एकदम सही सुन रहे हैं। चीन ने फिर से एक नया कारनामा कर दिखाया है। चीनी रोबोटिक्स स्टार्टअप रोबोट एरा ने दुनिया का सबसे तेज ह्यूमनॉइड रोबोट लॉन्च किया है। कहा जा रहा है कि STAR1 नाम के इस रोबोट ने टेस्ला के ऑप्टिमस और बोस्टन डायनेमिक्स के एटलस को भी पीछे छोड़ दिया है। इसकी स्पीड अभी तक कोई भी दूसरा रोबोट मैच नहीं कर पाया है। ये STAR1 रोबोट जूते पहनकर घास के मैदान, बजरी और पहाड़ी रास्तों जैसे कठिन इलाकों में भी चल और दौड़ सकता है।
News Videos ‘अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना…' बेटे Abhishek Bachchan के सपोर्ट में आए Amitabh Bachchan Apaar ID Card से स्टूडेंट्स को मिलेंगे ढेर सारे फायदे, कार्ड बनवाना बिलकुल मिस मत कीजिएगा 'हर हड्डी टूटी पड़ी है, सुबह इंस्टॉलमेंट में उठता हूं', नेशनल टेलीविजन पर छलका Salman Khan का दर्द आलिया भट्ट को नहीं पता था कि कौन है किशोर कुमार पहली मुलाकात में रणबीर कपूर से पूछा ऐसा सवाल Rashmika Vijay On Lunch Date: लंच डेट पर स्पॅाट हुए रूमर्ड कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना आदर जैन की रोका सेरेमनी में शामिल हुआ पूरा कपूर परिवार, लेकिन एक्टर की एक हरकत पर भड़के टोलर्स
लेटेस्ट वीडियो ‘अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना…' बेटे Abhishek Bachchan के सपोर्ट में आए Amitabh Bachchan Apaar ID Card से स्टूडेंट्स को मिलेंगे ढेर सारे फायदे, कार्ड बनवाना बिलकुल मिस मत कीजिएगा 'हर हड्डी टूटी पड़ी है, सुबह इंस्टॉलमेंट में उठता हूं', नेशनल टेलीविजन पर छलका Salman Khan का दर्द आलिया भट्ट को नहीं पता था कि कौन है किशोर कुमार पहली मुलाकात में रणबीर कपूर से पूछा ऐसा सवाल Rashmika Vijay On Lunch Date: लंच डेट पर स्पॅाट हुए रूमर्ड कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना