By: Chandra Mohan Mishra | Updated Date: Thu, 30 Jan 2020 14:00:55 (IST) बसंत पंचमी Basant Panchami 2020 के दिन पीला रंग पहनना बहुत शुभ माना जाता है. इसके पीछे दो कारण मुख्य हैं. पहला ऋतुओं के राजा बसंत की पंचमी के दिन से जोरदार ठंड खत्म होकर मौसम सुहाना होने लगता है. पेड़-पौधों पर नई पत्तियां, फूल खिलने लग जाते हैं. इस मौसम में सरसों की फसल से जमीन पीली नज़र आती है. बसंत पंचमी पर इस पीली धरती का स्वागत पीले कपड़े पहनकर करते हैं. वहीं, दूसरी मान्यता ये है कि बसंत पंचमी के दिन से सूर्य उत्तरायण हो जाता है. जिसकी पीली किरणें जीवन में गंभीरता और तेज लेकर आती हैं. तभी तो बसंत पंचमी पर पीले रंग का खास महत्व रहता है. इस दिन लोग प्रसाद और खाना में भी पीले रंग का विशेष ध्यान रखते हैं.
News Videos ‘अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना…' बेटे Abhishek Bachchan के सपोर्ट में आए Amitabh Bachchan Apaar ID Card से स्टूडेंट्स को मिलेंगे ढेर सारे फायदे, कार्ड बनवाना बिलकुल मिस मत कीजिएगा 'हर हड्डी टूटी पड़ी है, सुबह इंस्टॉलमेंट में उठता हूं', नेशनल टेलीविजन पर छलका Salman Khan का दर्द आलिया भट्ट को नहीं पता था कि कौन है किशोर कुमार पहली मुलाकात में रणबीर कपूर से पूछा ऐसा सवाल Rashmika Vijay On Lunch Date: लंच डेट पर स्पॅाट हुए रूमर्ड कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना आदर जैन की रोका सेरेमनी में शामिल हुआ पूरा कपूर परिवार, लेकिन एक्टर की एक हरकत पर भड़के टोलर्स
लेटेस्ट वीडियो ‘अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना…' बेटे Abhishek Bachchan के सपोर्ट में आए Amitabh Bachchan Apaar ID Card से स्टूडेंट्स को मिलेंगे ढेर सारे फायदे, कार्ड बनवाना बिलकुल मिस मत कीजिएगा 'हर हड्डी टूटी पड़ी है, सुबह इंस्टॉलमेंट में उठता हूं', नेशनल टेलीविजन पर छलका Salman Khan का दर्द आलिया भट्ट को नहीं पता था कि कौन है किशोर कुमार पहली मुलाकात में रणबीर कपूर से पूछा ऐसा सवाल Rashmika Vijay On Lunch Date: लंच डेट पर स्पॅाट हुए रूमर्ड कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना