By: Chandra Mohan Mishra | Publish Date: Tue, 06 Jan 2015 14:30:01 (IST) इलाहाबाद यानि प्रयाग में प्रसिद्ध माघ मेला सोमवार से शुरू हो गया. हर साल की तरह हजारों हिन्दू श्रद्धालुओं ने माघ मेले के पहले ही दिन त्रिवेणी में डुबकी लगाकर अपने आप को धन्य किया माघ मेले को लेकर संगम स्थल के साथ साथ पूरे इलाहाबाद में जबरदस्त सुरक्षा इन्तजाम किए गए हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार प्रयाग में गंगा, यमुना और अद्रश्य सरस्वती नदियों का संगम होता है, इसलिए संगम में स्नान करने का बहुत ही महत्व बताया गया है. साल 2015 के माघ मेले के पहले ही दिन करीब 25 लाख तीर्थयात्रियों ने स्नान किया.
Local Videos BIKEATHON 2019: देहरादून की सड़कों पर दिखा साइकिलिंग का जोश और जुनून Patna Flood Situation: देखिए बाढ़ में डूबते-उतराते पटना का हाल-बेहाल Navratri 2019 के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, वैदिक रीति से की कलश स्थापना Animal Lover Vanshika Gupta: ये लड़की है बेसहारा जानवरों की सुपर हीरो BIKEATHON 2019 in Patna: साइकिलिंग के दीवानों में दिखा जोश और जूनून Kanpur To Ahmedabad Direct Flight सर्विस शुरू, ये हैं फ्लाइट टाइमिंग और किराया
लेटेस्ट वीडियो ‘अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना…' बेटे Abhishek Bachchan के सपोर्ट में आए Amitabh Bachchan Apaar ID Card से स्टूडेंट्स को मिलेंगे ढेर सारे फायदे, कार्ड बनवाना बिलकुल मिस मत कीजिएगा 'हर हड्डी टूटी पड़ी है, सुबह इंस्टॉलमेंट में उठता हूं', नेशनल टेलीविजन पर छलका Salman Khan का दर्द आलिया भट्ट को नहीं पता था कि कौन है किशोर कुमार पहली मुलाकात में रणबीर कपूर से पूछा ऐसा सवाल Rashmika Vijay On Lunch Date: लंच डेट पर स्पॅाट हुए रूमर्ड कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना