By: Inextlive Desk | Publish Date: Tue, 26 Nov 2024 19:37:36 (IST) Kanpur Video: गंगा में समाया 150 साल पुराना ऐतिहासिक पुल, ब्रिटिश पीरियड की डिजाइन के कारण था फेमस। गंगा में समाया कानपुर की प्रसिद्ध गंगा पुल, 150 साल पुराने ऐतिहासिक गंगापुल के बड़े हिस्से ने ली गंगा में जल समाधि। जी हां बता दें कि कानपुर को उन्नाव, लखनऊ वाया शुक्लागंज जोड़ने वाले सैकड़ों साल पुराने गंगा पुल का एक हिस्सा मंगलवार सुबह ढह गया। गंगा नहाने आए लोगों ने पुल के गिरे हुए हिस्से को देखा, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि अच्छी बात ये है कि इस घटना के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। पुल के ढहने का कारण पुल की खराब स्थिति है। करीब दो साल पहले इस पुल को पब्लिक की आवाजाही के लिए बंद करा दिया गया था। बता दें कि अंग्रेजों के जमाने में 1875 में बना यह पुल अपनी लोकप्रिय वास्तुशिल्प डिजाइन के लिए काफी चर्चित रहा है। इसमें पैदल यात्रियों के चलने के लिए नीचे अलग से रास्ता भी बना था जबकि ऊपर का रास्ता गाड़ियों के लिए था। इतना ही नहीं इस पुल को कई बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाया जा चुका है।
News Videos Aadhar Card के इस नए अपडेट के बारे में नहीं सुना आपने? 14 दिसंबर है लास्ट डेट XLRI Ensemble Valhalla: विशाल-शेखर की जोड़ी ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से टेक्नोक्रेट्स को किया दीवाना Kanpur Video: गंगा में समाया 150 साल पुराना ऐतिहासिक पुल, ब्रिटिश पीरियड की डिजाइन के कारण था फेमस 'कपड़ों और लिपस्टिक का दोष ना दें', तलाक की चर्चा के बीच ऐश्वर्या राय ने शोषण के खिलाफ उठाई आवाज कैसे बनवाएं अपना Apaar ID Card, ईजी नहीं है प्रोसेस, देखें और समझें यहां अपने रिलेशनशिप को लेकर मलाइका ने अपने फैंस को किया कंफ्यूज, आपने सुना इसके बारे में?
लेटेस्ट वीडियो Aadhar Card के इस नए अपडेट के बारे में नहीं सुना आपने? 14 दिसंबर है लास्ट डेट XLRI Ensemble Valhalla: विशाल-शेखर की जोड़ी ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से टेक्नोक्रेट्स को किया दीवाना Kanpur Video: गंगा में समाया 150 साल पुराना ऐतिहासिक पुल, ब्रिटिश पीरियड की डिजाइन के कारण था फेमस 'कपड़ों और लिपस्टिक का दोष ना दें', तलाक की चर्चा के बीच ऐश्वर्या राय ने शोषण के खिलाफ उठाई आवाज कैसे बनवाएं अपना Apaar ID Card, ईजी नहीं है प्रोसेस, देखें और समझें यहां