कानपुर। विकी कौशल की फिल्म 'उरी' की बाॅक्स ऑफिस पर लगातार कमाई जारी है। मूवी ने 200 करोड़ रुपये की कमाई कर साबित कर दिया है कि वो मीडियम बजट की अब तक की सबसे दमदार फिल्मों में से एक है। फिल्म ने पहले हफ्ते मेंं 71.26 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते 62.77 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते 37.02 करोड़ रुपये और चौथे हफ्ते 29.02 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। वहीं फिल्म ने सिर्फ 28 दिनों में और चार हफ्तों में ही कुल 200.07 करोड़ रुपये हासिल कर लिए हैं। फिल्म को ब्लाॅक बस्टर बताया जा रहा है और 200 करोड़ की कमाई के बाद भी इसकी कमाई जारी है।
तोड़ा बाहुबली का ये रिकाॅर्ड
'उरी' की इतनी कमाई के बाद अब उसकी तुलना 'बाहुबली' से की जा रही है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'उरी' ने 200 करोड़ की कमाई के साथ इतिहास रच दिया है। दरअसल फिल्म मीडियम बजट की पहली ऐसी फिल्म है जिसने बाॅक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। 'बाहुबली' ने रिलीज के 23वें दिन 6.35 करोड़ और 24वें दिन 7.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं 'उरी' ने 23वें दिन 6.53 करोड़ तो 24वें दिन 8.71 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 'उरी' ने 'बाहुबली' को रिलीज के इतने दिन बाद भी कमाई के मामले में दो दिनों तक पछाड़ दिया।
फिल्म का चौथा हफ्ता इन मूवी से रहा आगे
'उरी' ने चौथे हफ्ते की कमाई से कई फिल्मों को पछाड़ा है। 'बाहुबली' ने चौथे हफ्ते में अपने हिंदी वर्जन से 29.40 करोड़ रुपये कमाए थे जो 'उरी' के काफी करीब थे। दरअसल 'उरी' ने चौथे हफ्ते में 29.02 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'उरी' से कमाई के मामले में चौथे हफ्ते फिल्म 'दंगल', 'संजू', 'पीके', 'बजरंगी भाईजान', 'पद्मावत', 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' पीछे रहीं। ये तो तय है कि अब बिग बजट और मल्टी स्टारर फिल्मों के नाम पर फिल्ममेकर्स ऑडियंस को ठग नहीं सकते। ऑडियंस अब मूवी में स्टार नहीं कंटेंट चाहती है। वहीं विकी आजकल जहां भी जा रहे हैं उनसे फैंस एक ही बात पूछते हैं, 'हाऊस द जोश'।
Box Office Collection: 'उरी' 200 करोड़ी बनने को तैयार, 'मणिकर्णिका' की कमाई का 11वें दिन रहा ये हाल
रैंप वाॅक करते वक्त गिरते-गिरते बचीं यामी गौतम, खुद को पब्लिक के बीच इस तरह संभालती दिखीं
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk