मुंबई (ब्यूरो): एक्टर विकी कौशल इन दिनों अपनी पिछली मूवी 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की सक्सेस एंज्वॉय कर रहे हैं। हर तरफ से उनपर तारीफों की बारिश हो रही है। ऐसा कम ही मूवीज के साथ होता है कि उनकी बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी अच्छी हो और उनका कोई डायलॉग लोगों की जुबान पर चढ़ जाए।
उरी के साथ ऐसा हुआ है और इस मूवी का डायलॉग 'हाउ इज द जोश' हर तरफ छाया हुआ है. न सिर्फ आम लोग, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण और कुछ दिन पहले संसद में बजट पेश करते हुए यूनियन मिनिस्टर पीयूष गोयल भी यह डायलॉग बोल चुके हैं.
नहीं भूलेंगे ये लाइन
इस डायलॉग के वायरल होने पर विकी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'मुझे हर रोज कई सारे 'हाउ इज द जोश' वाले वीडियोज मिलते हैं. ये वीडियोज स्कूलों, कॉलेजों, कैफे, ऑफिस, ठंड से लड़ रहे लोगों, जिम से और शादियों से आते हैं. यह डायलॉग 92 साल की दादी भी बोल रही हैं और दो साल का बच्चा भी. हमारे जवान भी इस लाइन को बोल रहे हैं. अब यह सिर्फ एक लाइन नहीं रह गई है, आप सभी ने इसे एक इमोशन बना दिया है. मैं इसे पूरी जिंदगी याद रखूंगा. प्यार और सम्मान के लिए शुक्रिया.'
हाल ही में रिलीज हुई मूवी 'उरी' का डायलॉग 'हाउ इज द जोश' इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है।
अब लोग मुझे देखकर पूछते हैं...How’s the Josh: विकी कौशल
'उरी' के हीरो विकी कौशल को फ्लाइट में मिला सरप्राइज
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk