कानपुर (फीचर डेस्क)। 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स को मंडे दिल्ली के विज्ञान भवन में ऑर्गनाइज हुई सेरेमनी में वाइस पे्रसिडेंट एम वेंकैया नायडू ने सम्मानित किया। अक्षय को पैडमैन फिल्म के लिए 'बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यू' के लिए सम्मानित किया गया। अक्षय को इससे पहले रुस्तम फिल्म के लिए 'बेस्ट एक्टर' का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।


विकी और आयुष्मान ने शेयर किया 'बेस्ट एक्टर' अवॉर्ड
इस सेरेमनी में विक्की कौशल को उनकी फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए 'बेस्ट एक्टर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उन्होंने आयुष्मान खुराना कि साथ शेयर किया जिन्हें अंधाधुन फिल्म के लिए यह अवॉर्ड दिया गया था। उरी के लिए आदित्य धर को 'बेस्ट डायरेक्ट' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं, अंधाधुन को 'बेस्ट हिंदी फिल्म' का भी अवॉर्ड मिला। 'बेस्ट फीमेल एक्टर' का अवॉर्ड तमिल-तेलुगु में बनी फिल्म महनती के लिए कीर्ति सुरेश को मिला। 'बेस्ट फिल्म अवॉर्ड' गुजराती फिल्म हेल्लारो को दिया गया। संजय लीला भंसाली को पद्मावत फिल्म के लिए 'बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर' अवॉर्ड मिला जबकि वेटरन एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी को बधाई हो के लिए 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर' अवार्ड से नवाजा गया।


खराब तबीयत की वजह से नहीं पहुंचे अमिताभ
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाना था लेकिन खराब तबियत की वजह से वह इस इवेंट में शिरकत नहीं कर सके। इसके बाद इनफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर प्रकाश जावडेकर ने इस मौके पर बताया कि बिग बी को 29 दिसंबर को इस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।

features@inext.co.in

विक्की कौशल बोले रियल स्टोरी है 'भूत पार्ट वन', जानें किस पर होगी बेस्ड

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk