नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए अन्य सांसदों के साथ अपना वोट डाला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी संसद में अपना वोट डाला क्योंकि देश के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो गया। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान, सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।

आज ही होगी वोटों की गिनती
लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद, मनोनीत सदस्यों सहित, उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के हकदार हैं। वोटों की गिनती आज ही होगी और देश के अगले उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे, जो मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल समाप्त होने के एक दिन बाद होगा।

केंद्रीय मंत्रियों ने डाला वोट
इस बीच, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला। अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी वोट डाला। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद में वोट डाला। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला। इस बीच कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी वोट डाला।

जानें कौन किसको कर रहा समर्थन
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के सांसद दयानिधि मारन और तिरुचि शिवा ने भी संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला।
जनता दल (यूनाइटेड), वाईएसआरसीपी, बसपा, अन्नाद्रमुक और शिवसेना ने धनखड़ के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है। आम आदमी पार्टी (आप), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने अल्वा के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है। तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि वह वोट से परहेज कर रही है।

National News inextlive from India News Desk