स्टेडियम से किया समलैंगिक रिश्तों के लिए प्रपोज
चेक गणराज्य की शानदार टेनिस खिलाड़ी और 18 बार की ग्रैंडस्लेम विजेता मार्टिना नवरातिलोवा ने शनिवार को यूएस ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच के बाद अपनी गर्लफ्रैंड जूलिया लेमिगोवा को शादी के लिए प्रपोज किया. मार्टिना की समलैंगिक गर्लफ्रैंड जूलिया लेमिगोवा ने वर्ष 1991 मिस सोवियत संघ का खिताब जीता था. वर्तमान में जूलिया लेमिगोवा की दो बेटियां हैं और वे स्किन केयर कंपनी चलाती हैं.
ब्रैस्ट केंसर के खुलासे के बाद आए करीब
रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्टिना नवरतिलोवा और जूलिया लेमिगोवा वर्ष 2010 में एक दूसरे के काफी करीब आ गए जब मार्टिना के ब्रैस्ट केंसर से पीडि़त होने के बारे में पता चला. मार्टिना के इलाज के बाद दोनों महिलाएं एक दूसरे के काफी करीब आ गईं. हालांकि मार्टिना ने अपने समलैंगिक होने के बारे में 1981 में ही बता दिया था. इसके बाद वे दो लोगों के करीब आईं लेकिन यह संबंध ज्यादा दिनों तक नही टिक पाए.
फ्लोरिडा में होगी शादी
स्टेडियम से शादी के लिए प्रपोज करने के बाद जूलिया ने इस प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया है. अब दोनों महिलाएं फ्लोरिडा में शादी रचाएंगीं. अपने प्रपोजल के बारे में बोलते हुए मार्टिना ने कहा कि उनके लिए यह काफी नर्वस करने वाला काम था. उन्होनें कहा कि हालांकि इससे पहले भी कई लोग स्टेडियम से प्रपोज कर चुके हैं लेकिन इस बार मेरी बारी थी.
लिएंडर पेस के साथ खेलीं मार्टिना
दुनिया की जानी मानी खिलाड़ी मार्टिना नवरतिलोवा इंडियन खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ भी खेल चुकी हैं. वर्तमान में अमेरिकी नागरिक मार्टिना ने अपने टेनिस करियर में सिंगल्स में 167 रिकॉर्ड बनाए हैं और डबल्स में 177 खिताब जीते हैं.
Hindi News from Tennis News Desk