कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। यूरोपीय देशों का फुटबॉल पर दबदबा बना हुआ है। लेकिन अब दिग्गज फुटबॉलर्स को सऊदी अरब के क्लब अपनी ओर खींच रहे हैं। भारी भरकम कीमत देकर यहां के क्लब बड़े फुटबॉलर्स को अपने साथ जोड़ रहे हैं।
रोनाल्डो के बाद करीम बेंजेमा भी सऊदी अरब क्लब से जुड़े
दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो के बाद करीम बेंजेमा भी रियल मैड्रिड को छोडक़र सऊदी अरब क्लब से जुड़ चुके हैं। अब इस कड़ी में एक बड़े फुटबॉलर मेसी के नाम की भी चर्चा है। जिनको अपने साथ जोडऩे के क्लब ने नया ऑफर दिया है। मेसी अगर सऊदी अरब के क्लब से जुड़ते हैं तो आगामी समय में कुछ अन्य फुटबॉलर भी सऊदी अरब की राह पकड़ सकते हैं।
अल नस्र से खेल रहे रोनाल्डो
पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो के लिए कोई उम्मीद नहीं कर रहा था कि वो यूरोपीय क्लब छोडक़र सऊदी अरब के लिए खेलेंगे। लेकिन सऊदी अरब के क्लब अल नस्र ने रोनाल्डो के सामने एक बड़ी कीमत रखी और रोनाल्डो भी दुनिया को चौंकाते हुए इस क्लब से जुड़ गए।
रीयल को छोडक़र अल इत्तिहाद के हुए बेंजेमा
रीयल मैड्रिड को छोडक़र फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर करीम बेंजेमा भी रोनाल्डो की राह पर चलते हुए सऊदी अरब के क्लब अल इत्तिहाद से जुड़ गए। उन्होंने अल इत्तिहाद के साथ तीन वर्षों के लिए 3529 करोड़ रुपये (400 मिलियन यूरो) प्रतिवर्ष डील पूरी कर ली है।
चेल्सी को छोड़ सऊदी अरब पहुंचे कांटे
फ्रांस के एक और दिग्गज फुटबॉलर एंगोलो कांटे ने भी सऊदी अरब की राह पकड़ी है। चेल्सी का ये खिलाड़ी एक बड़ी डील के साथ सऊदी अरब के क्लब अल इत्तिहाद के साथ जुड़ रहे हैं।
अब मेसी का इंतजार
सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल की नजरें मेसी पर टिकी हैं। अल हिलाल ने मेसी को 4421 करोड़ रुपये (500 मिलियन यूरो) का प्रस्ताव भेजा है। अगर मेसी यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेते हैं तो वह दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे। हालांकि विदेशी मीडिया में उनके अमेरिकी क्लब से जुडऩे की बातें सामने आ रही हैं।