कानपुर। बॉलीवुड अभिनेता बीजेपी के बागी नेता कहे जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने आज भारतीय जनता पार्टी के 39वें स्थापना दिवस पर औपचारिक रूप से कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दाैरान कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा काफी खुश थे। इस खास माैके पर कांग्रेस नेता व प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और कांग्रेस के दूसरे वरिष्ठ नेता माैजूद थे।
पटना साहिब से टिकट
कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा को उनकी मनपसंद जगह बिहार के पटना साहिब से टिकट दिया है। यहां पर उनका सामना भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद से होगा। खबरों की मानें तो शत्रुघ्न सिन्हा इधर काफी दिनों से दबी जुबान पार्टी की खिलाफत कर रहे थे। ऐसे में जब पार्टी ने इस बार उन्हें पटना साहिब से टिकट नहीं दिया तो वह खुलकर विराेध में अा गए हैं। इसकी बाद से वह कांग्रेस के पाले में आ गए हैं।
#WATCH: Shatrughan Sinha after joining Congress says, 'Shakti Singh Gohil ji (Bihar Congress In-charge) has been backbone of BJP in Bihar and in Gujarat,' corrects himself later. pic.twitter.com/ktaMjkkgSW
— ANI (@ANI) April 6, 2019
सपा ने जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं को देंगे 3 हजार प्रतिमाह
अभी कुछ दिन ये रहेगा
कांग्रेस में शामिल हो शत्रुघ्न ने कहा कि आज का दिन खास है क्योंकि आज ही बीजेपी की स्थापना हुई थी और मैं पार्टी छोड़ रहा हूं। खास बात तो यह है कि जब शत्रुघ्न सिन्हा मंच पर बोल रहे थे उस समय उनकी जुबान पर बीजेपी का नाम आ रहा था। बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को वह बीजेपी की बैकबोन बोल गए। हालांकि बाद में पत्रकारों के टोकने पर काह कि अभी कुछ दिन ये रहेगा। आप लोग इंटेशन देखिए।