फेसबुक को टक्कर
सर्च इंजन गगूल के नाम से मशहूर गूगल के 'गूगल प्लस'यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। कल खुद गूगल ने अपने यूजर्स को यह शॉकिंग खबर दी है। गूगल का कहना है कि वह अब अपने 'गूगल प्लस'से जल्द ही दूरी बनाने जा जा रहा है। कपंनी गूगल खुद को गूगल प्सल से अलग करने के लिए पिछले कई महीनों से कोशिश कर रही है। गूगल ने यह सर्विस आज से चार साल पहले सोशल मीडिया साइट फेसबुक को टक्कर देने के लिए उतारी थी। कंपनी का कहना था कि शुरूआती दौर में यूजर्स ने इसको खास रिस्पॉंस भी दिया था। गूगल ने समय में होते बदलाव को देखते हुए इसमें कई सारे चेंजेस भी किए हैं। इतना ही नहीं कंपनी गूगल प्लस फोटो ऐप, गूगल प्लस कलेक्शन जैसे ऐप लॉन्च किए हैं। जिसमें यूजर्स रोमिंग प्लेस, रेसिपीस के साथ ही हर मुद्दे पर नए नए टॉपिक मिल रहे थे। इतना ही नहीं इस पर शेयरिंग की भी सुविधा थी।
वीडियो फोटो स्टोर
इसके अलावा फेसबुक की तरफ लोगों का रूझान देखते हुए इसमे गूगल ने चैट, ग्रुप चैट और विडियो चैट,फोटो शेयर,सर्कल की प्रिवेसी आदि बिंदुओ पर भी फोकस किया गया था। इसके अलवा गूगल ने गूगल प्लस में फोटो शेयरिंग जैसे ऐप भी लॉन्च किए थे, लेकिन अब जल्द ही'गूगल प्लस फोटोज ऐप' एंड्रायड प्लेटफार्म पर बंद हो जाएगा। इसके बाद यह वेब और iOS पर बंद कर दिया जाएगा। हालांकि गूगल इस सुविधा और लोगों के शौक को देखते हुए एक दूसरे ऐप की सुविधा 'गूगल प्लस फोटोज ऐप'के यूजर्स को देने की तैयारी में है। जिसमें हाल ही में मई में लॉन्च हुए गूगल फोटो ऐप की सर्विस से इसके यूजर्स जुड़ सकते हैं। जिसमें इस ऐप के जरिए लगभग सभी वीडियो फोटो आसानी से स्टोर की जा सकेंगी। यूजर्स का कहना है कि गूगल प्लस का अंत सोशल मीडिया साइट फेसबुक की विरोधी के अंत के रूप में माना जाएगा।
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk