8 लेदर बॉडी वेरिएंट में
प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी  Vertu ने अपने यूजर्स के लिए सिग्नेचर टच स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन पर सिग्नेचर होना स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्ज़न माना जा रहा है। स्मार्टफोन के बैक में जबर्दस्त लेदर कवर दिया गया है। कंपनी ने इसकी मजबूती का बड़ा दावा किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत अभी शुरू में  6,500-13,700 पाउंड है। जिसकी भारतीय कीमत लगभग 6.5 लाख रुपये से 13.8 लाख रुपये है। हालांकि कंपनी का कहना है कि कीमतें बैक लेदर कवर के हिसाब से तय की जाएंगी,क्योंकि नया प्रीमियम  स्मार्टफोन 8 लेदर बॉडी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जिनमें  जेट काफ, गार्नेट काफ, ग्रेप लिज़ार्ड, प्योर जेट लिज़ार्ड, जेट एलिगेटर, प्योर नेवी एलिगेटर, क्लॉ डे पेरिस एलिगेटर और प्योर जेट रेड गोल्ड आदि हैं। इस फोन की बिक्री 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होगी। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन कंपनी के कुछ खास स्टोर पर ही मिल सकेंगे। कंपनी मानना है कि इस स्मार्टफोन में कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए है जो यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।

बढ़ा कर 2 टीबी तक
Vertu सिग्नेचर टच स्मार्टफोन का डिस्प्ले 5.2 इंच दिया गया है। यह फुल HD होगा और इसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है।
इसकी डिस्प्ले पर पांचवे जेनरेशन का सफायर क्रिस्टल प्रोटेक्शन दिया गया है। जो इसकी भरपूर सुरक्षा करेगा। इस स्मार्टफोन में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ f/2.2 अपरचर वाला 21 मेगापिक्सल का फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगोन 810 है। इसके साथ ही 2.1 का फ्रंट कैमरा भी है। फोन में  64 जीबी है जिसे बढ़ा कर 2 टीबी तक की जा सकेगी। यह 5.1 लॉलिपॉप ओएस पर काम करेगा।  4GB रैम के साथ इसमें  3160mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी पर नजर डाली जाए तो 4G, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई हॉटस्पॉट, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी आदि फीचर दिए होंगे। इसमें  quick charge, 2.0 और LTE जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Vertu premium Signature Touch

Sim

Dual sim

Display

5.2-inch full-HD display 

Memory

internal storage of 64GB 

Connectivity

4G LTE bands alongside NFC, Bluetooth 4.0, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Wi-Fi Hotspot, GPS and Micro-USB.

Camera

21MP rear camera,2.2MP front facing camera

OS

Android 5.1 Lollipop

CPU

64-bit octa-core Qualcomm Snapdragon 810 processor 

GPU

Battery

3160mAh Li-ion battery 

Price

Rs 6.5 lakh to Rs 13.8 lakh

Technology News inextlive from Technology News Desk