20 सालों में बड़ी बढ़ोत्तरी
वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में 20 साल बाद बड़ा परिवर्तन किया है। तेल उत्पादन का मुख्य स्रोत माना जाने वाला वेनेजुएला गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है जिसके चलते राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने बुधवार को तेल के दामों में 60 गुना तक की वृद्धि करने का बड़ा ऐलान किया ताकि देश की मुद्रा बोलिवर्स का अवमूल्यन होने से रोका जा सके। इस घोषणा के बाद राष्ट्र में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 0.1 बोलिवर्स से बढ़कर 6 बोलिवर्स यानी 1.5 अमेरिकी सेंट से बढ़कर 95 सेंट हो गई है। इस वृद्धि पर निकोलस मादुरो ने कहा है कि यह बहुत जरूरी कदम था। इसके लिए वे पूरी तौर पर खुद को जिम्मेदार मानते हैं।
सबसे अधिक तेल उत्पादित करने वाला देश
वेनेजुएला दुनिया के सबसे अधिक तेल उत्पादन करने वाले देशों में से एक है लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां तेल के उत्पादन में कमी आई है। साथ ही 2014 के बाद से विश्व बाजार में तेल के दामों में कमी के चलते वेनेजुएला को नुकसान भी उठाना पड़ा है।
हो सकता है तनाव
inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk