नौकरीपेशा व्यक्ति जिंदगी का काफी समय ऑफिस में गुजारते हैं। काम के दौरान हमें अपने काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए तनाव, पैसों की तंगी जैसी कई समस्याओं से जूझना पड़ता है। कई बार यह समस्याएं इतनी ज्यादा हो जाती हैं कि जीवन में परेशानियों से निपटने का मार्ग ही नहीं सूझता। ऐसे समय में वास्तु या फेंगशुई में दिए गए सुझाव बड़ा असर दिखाते हैं। समृद्धि के लिए फेंगशुई में कई पौधों का जिक्र किया गया है, जिसे लोग अपने ऑफिस में जगह देकर अपनी तमाम समस्याओं से लड़ सकते हैं:

1. बांस का पौधा

वास्तु टिप्स: तनाव से बचने के लिए ऑफिस में लगाएं ये पौधे,मिलेगा सुखद एहसास

कहते हैं बांस का पौधा अगर आप ऑफिस में रखते हैं तो इससे किस्मत और धन दोनों आते हैं। यदि ऑफिस में आप इसे अपनी टेबल पर रखें तो आपका मानसिक तनाव भी कम होता है। इससे आपकी क्रिएटिविटी तो बढ़ती ही है, आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

2. ड्रासाइना

इसे ऑफिस में लगाना फायदेमंद होता है, क्योंकि फेंगशुई के हिसाब से इसमें लकड़ी और आग के तत्व मौजूद होते हैं, जो हर वक्त आपकी ऊर्जा को प्रोत्साहित करते रहते हैं।

3. मोथ ऑर्किड

इस पौधे को ऑफिस में रखना अति उत्तम कहा गया है। आप जब भी ऑफिस में अपने काम से थकान महसूस करेंगे और इन फूलों पर आपकी नजर जाएगी, तो इन्हें देख एक अलग सी शक्ति का अहसास आपको होगा।

4. एरीका पाम ट्री

वास्तु टिप्स: तनाव से बचने के लिए ऑफिस में लगाएं ये पौधे,मिलेगा सुखद एहसास

यह पौधा नारियल के पेड़ की तरह ही दिखता है। ऑफिस में इसे रखना शुभ माना जाता है। इसे ऑफिस में रखें तो आपके आसपास शुद्ध हवा का संचार तो होता ही है साथ ही सकारात्मक शक्ति का भी संचार होता है।

5. पीस लिली

यह पौधा हल्की रोशनी में भी बढ़ता है और इसमें सफेद रंग के फूल आते हैं। ऑफिस में इसे रखने से वातावरण शांत रहता है। इसे थकान के बीच देखना सुखद अहसास देता है।

वास्तु टिप्स: कौन से पेड़-पौधों आपके घर के लिए होते हैं शुभ, जानें ये 7 प्रमुख बातें

इस दिशा में मुंह करके करें पूजा, दूर होगी आर्थिक तंगी

 

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk