नमस्कार मित्रों, आज हम करियर के बारे में, करियर के स्थायित्व के बारे में कुछ टिप्स, कुछ सावधानियों पर बात करेंगे। वास्तु वाइब्स में उत्तर, पूर्व और पश्चिम दिशा का बहुत गहरा प्रभाव होता है। यदि घर या कार्यालय में यह दिशाएं या यह कोने असंतुलित हुए तो वहां रहने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई बार यह भी होता है कि व्यक्ति सफलता की ओर तो बढ़ रहा है, पर उसे उसके जीवन या करियर में उतनी सफलता (प्रसिद्धि) के दृष्टिकोण से नहीं हासिल होती है और वह समझ भी नहीं पाता कि ऐसा उसके साथ ऐसा क्यों हो रहा है। ऐसे में इन टिप्स की मदद लें:
1. उत्तर, पूर्व दिशा में जब भी असंतुलन होगा, तब व्यक्ति को उसके करियर में दिक्कतें आती रहेंगी। घर में इस कोने को पूरी तरह साफ रखें।
2. घर की दक्षिण दिशा में पानी या बर्फ वाले प्राकृतिक दृश्य न लगाएं। इससे बने हुए कार्यों में अटकन बनी रहेगी।
3. अपने कार्यालय मैं समुद्री नमक रखें। जिससे वहां नकारात्मक ऊर्जा न हो। वहां के टॉयलेट का दरवाजा हमेशा बंद रखें।
3. आपके बॉस के साथ आपका अच्छा संबंध बना रहे, इसके लिए आप जहां बैठते हैं, वहां किसी साफ जगह पर ग्रीन अवेंचरिन रखें।
4. यदि आप एक अच्छी जॉब ढूंढ रहे हैं और मिलने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए घर के उत्तर-पूर्व कोने में कोई सकारात्मक, प्रेरणात्मक विचार लगाएं और घर के इस कोने को हल्का और साफ-सुथरा रखें।
5. घर में यदि इसी कोण में पूजा घर भी होगा तो स्थाई करियर के लिए भी बेहतर होगा।
6. आप जिस जगह कार्य कर रहे हैं और चाहते हैं कि वहां लंबे समय तक काम करें, तो उसके लिए आवश्यक है कि आपके संबंध वहां काम करने वालों से अच्छे बने रहें। इसके लिए घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में फीनिक्स लगाएं।
7. ऑफिस में ध्यान दें कि वहां रंगों और पर्दों का उपयोग बहुत हल्का हो। बहुत ज्यादा गाढ़े रंगों से वहां कार्य करने वाले लोगों में एकाग्रता का अभाव रहता है।
8. बॉस की टेबल साउथ वेस्ट की तरफ हो। टेबल बहुत ज्यादा सामानों से भरी हुई न हो। जिन कागजों का काम पूरा हो चुका हो, उन्हें हटा दें।
9. टेबल पर क्रिस्टल रखना शुभ होता है। साथ—साथ यह भी ध्यान रखें कि टेबल चौकोर हो तो अच्छा है। यह गोल न हो।
10. कार्यालय में दीवार पर प्रेरणात्मक विचार लगे हों, तो अच्छा है। वहां जिस तरह का कार्य हो रहा है, उसी के अनुरूप विचार हों।
11. चूंकि यहां पूरे व्यवसाय का संचालन होगा, तो बहुत सोच समझकर जगह का चयन और फिर अंदर की संरचना हो तो अच्छा है। उत्तर-पूर्व का क्षेत्र खाली हो और सफाई का बहुत ज्यादा ध्यान रखें।
12.उत्तर से पूर्व तक का क्षेत्र आगंतुकों के लिए अच्छा है। बॉस के मुख की दिशा पूर्व या उत्तर की तरफ लाभदायी है। यहीं पर दाई ओर लैपटॉप हो। ऑफिस का प्रवेश द्वार अंदर की तरफ खुले और यहां लाइट्स ज्यादा तेज न हों।
वास्तु टिप्स: तनाव से बचने के लिए ऑफिस में लगाएं ये पौधे, मिलेगा सुखद एहसास
वास्तु टिप्स: इस दिशा में कंप्यूटर रखने से करियर ग्रोथ में होगा फायदा, जानें ये 7 बातें
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk