बेकार पड़ा सामान भी यदि घर में सही जगह नहीं हुआ तो भी परेशानी आनी शुरू हो जाती है। यह हमेशा ध्यान देना चाहिए कि यदि घर में बेकार सामान कहीं पड़ा है, तो उसकी छटाई करें। यदि वह काम का है तो उसे दक्षिण पश्चिम दिशा की तरफ सही स्थान दें। यदि वह काम का नहीं है और रखा भी हुआ है तो यह घर की ऊर्जा को कमजोर करता है। यह सामान पूरे घर में जगह-जगह पड़ा हुआ हैं, तो भी यह कष्ट दे सकता है।
स्टोर का तात्पर्य है ऐसी वस्तुओं से है, जो भविष्य में जरूरत के समय काम में आएं। ऐसा सामान रखने की जगह या स्टोर रूम यदि आपको बनवाना हो, तो आप पश्चिम दिशा क्षेत्र में भी बनवा सकते हैं। यह स्थान भी आपके स्टोर रूम के लिए सही है। आज के समय में तो यहां तक देखा जा सकता है कि फ्लैट्स, घरों में लोग स्टोर रूम तक नहीं बनवाते हैं या इसे उचित स्थान नहीं देते हैं। फिर जहां चाहे वहां लोग स्टोर रूम बना देते हैं, जिससे जीवन में असंतुलन आना शुरू हो जाता हैं।
दक्षिण से पश्चिम क्षेत्र इस गतिविधि के लिए सही है। यहां इसके होने से घर के लोगों में तनाव को कम करना और लाभ देने का काम करता है।
उत्तर से पूर्व तक के दिशा क्षेत्र में स्टोर रूम या बेकार का सामान नहीं रखें यह हमारी सोच में, कार्यों में नकारात्मकता का कारण बनता है। घर के लोगों में उनकी सोच और स्वास्थ्य को विपरीत तौर पर प्रभावित करता है।
पश्चिम से उत्तर-पश्चिम तक दिशा क्षेत्र भी इस गतिविधि के लिए सही हैं, यहां स्टोर रूम होने से हमारे मनोभावों में सकारात्मकता का विकास होता है। हम जीवन में घटनाओं को, उनके सकारात्मक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सोचते हैं।
जब भी हम कोई नया निर्माण करें या पुराने निर्माण को ही ठीक कराते हैं तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए, जिससे कि जीवन में किसी भी तरह की, कोई असुविधा न हो। हमारा जीवन सरलता के साथ सुचारू रूप से चलता रहे।
घरों में पर्छत्तियां भी नहीं बनवानी चाहिए। उत्तर पश्चिम के दिशा क्षेत्र में भी यदि स्टोर रूम बना हो तो वहां के रहने वालों को लाभ देता है। कई बार ऐसा भी देखा है कि लोग अपने शयन कक्ष में ही ऊपर कोई स्थान बनवाकर स्टोर रूम या बेकार का पड़ा हुआ सामान रख देते हैं। ऐसा भी करना वहां के रहने वालों में मानसिक कष्ट का कारण पैदा करता है। इसके लिए घर में या फ्लैट में बिल्कुल अलग स्थान बनाया जाए तो अच्छा है।
उत्तर से पूर्व तक के दिशा क्षेत्र में स्टोर रूम होने से सबसे ज्यादा विद्यार्थयों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। घर के स्टोर रूम में ब्लैक क्रिस्टल फर्श पर अवश्य रखें, जिससे की वहां नकारात्मक ऊर्जा का जमाव न होने पाए।
स्वास्तिक चिह्न से कैसे दूर करें घर का वास्तु दोष, जानें ये आसान उपाय
एक कमरे के घर के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, वास्तु दोष होगा दूर, कमरा दिखेगा बड़ा
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk