परिवार को खुशनुमा बनाना है, तो सबसे जरूरी होता है, 'हंसमुख रहना’ और यह तब हो सकता है, जब आपके घर का वास्तु बेहतर हो। वास्तुशास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें आजमाकर आप घर के वास्तु को ठीक कर सकते हैं, उसे नकारात्मक ऊर्जा से दूर रख सकते हैं और अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं।
यहां हम कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आजमाकर आप जीवन को बेहतर बना सकते हैं:
1. घर में असली पौधे रखना शुभ होता है। कुछ पौधे तो वास्तु के हिसाब से बेहद ही महत्वपूर्ण माने गए हैं: जैसे तुलसी का पौधा। इसके अलावा घर में कांटेदार पौधों को लगाने से बचें।
2. घर का हर कमरा रोशनी से भरा और हवादार होना चाहिए ताकि सूर्य की रोशनी के साथ सकारात्मक ऊर्जा भी घर में प्रवेश कर सके। सुबह के समय खिड़कियों और दरवाजों को खोल दें ताकि स्वच्छ हवा भी घर में प्रवेश कर सके।
3. घर में टॉयलेट उत्तर-पूर्व में नहीं होना चाहिए। इससे धन जल्दी खर्च हो जाता है।
4. वैसे तो पर्दों का रंग हल्का होना चाहिए, लेकिन अगर आपको गहरे रंग के पर्दे ही पसंद हैं इनका इस्तेमाल आप दक्षिण या पश्चिम में कर सकते हैं।
5. यदि कमरे में ड्रेसिंग टेबल रखना हो तो उसे उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रख सकते हैं।
6. कमरे में सोफा, टीवी और कूलर उत्तर दिशा की ओर रखें।
7. घर के अंदर प्रवेश द्वार की दाईं ओर फिश पॉट रखें। इससे घर में धन बढ़ता है।
8. यदि पलंग के नीचे जगह हो तो उसमें बिस्तर या ऑफ सीजन के कपड़े रखें। पलंग के नीचे के स्थान को कूड़ाघर न बनाएं। इससे पति-पत्नी के बीच मतभेद की स्थितियां पैदा होती हैं।
शादी में परेशानी के लिए घर के वास्तु दोष भी होते हैं बड़े कारण, अपनाएं ये उपाय
वास्तु टिप्स: कछुआ कामयाबी के साथ धन-दौलत से कर देगा मालामाल, और होते हैं ये भी लाभ
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk