वाराणसी (ब्यूरो)। मुंगराबादशाहपुर : बुधवार को प्रतापगढ़ जिले सीमा से लगे बाबूरामपुर गांव की गोशाला में गोकशी की सूचना पर पुलिस ने प्रधानपति सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने एक आरोपित की पिटाई के बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलित किए. घटना के बाद गोशालों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. काफी देर तक घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील रहा. घटना को लेकर गांव में फोर्स तैनात है.
सुजानगंज क्षेत्र पंचायत के बाबूरामपुर गांव की गोशाला में बुधवार की सुबह कराहने की आवाज आ रही थी. जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो गांववालों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. आवाज की पुष्टि के लिए भीतर पहुंचे ग्रामीण तो वहां का नजारा देख सन्न रह गए. गोवंशीय के वध की वजह से चारों तरफ खून फैला था. कुछ ही देर में गोकशी की घटना जंगल में आग की तरह गांव में फैल गई. लोगों की भीड़ जुटती देख केयरटेकर बाबूरामपुर निवासी झगड़ू सरोज व संतलाल गौतम भाग गए.
मौके पर मौजूद प्रयागराज के फूलपुर क्षेत्र के कोनार निवासी अजय गौतम ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जिसकी पिटाई के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. ग्रामीणों ने कहा कि अजय गौतम मांस की खरीदारी करने आया था. जानकारी होते ही थानाध्यक्ष संतोष पाठक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान सीमा सरोज के पति प्रदीप सरोज को भी पकड़ लिया.
ग्रामीणों ने प्रधानपति पर घटना में संलिप्पता का आरोप लगाया है. कुछ ही देर में एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र ङ्क्षसह, सीओ मछलीशहर गिरेंद्र ङ्क्षसह, एसडीएम राजेश चौरसिया भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. दोपहर में पहुंची फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से नमूना संग्रह किया. इसी गांव निवासी हरिकेश सरोज समेत 25 अन्य ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपितों के विरुद्ध गोहत्या निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
---------------------------
सुबह घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई. गोकशी के मामले में प्रधानपति सहित सभी चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
-शैलेंद्र ङ्क्षसह, एएसपी ग्रामीण.