पर जब ख़ुद विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और इस चुनाव के केंद्रीय व्यक्तित्व से बन गए नरेंद्र मोदी वहाँ से उम्मीदवार हों तो ऐसा होने पर आश्चर्य कैसा?
फिर बात सिर्फ़ मोदी तक भी तो सीमित नहीं. उन्हें चुनौती देने वाले भी तो राजनीति में सबसे तेज़ी से उभरे शख़्स अरविंद केजरीवाल हैं.
ऐसे में देश-दुनिया की उत्सुकता होना स्वाभाविक ही है. मगर जिस तरह मीडिया ने चुनाव के अंतिम चरण में वहाँ डेरा डाला, उसे देखते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा अंशा ने बनारस को 'पीपली लाइव जैसा चुनावी सर्कस' बता दिया.
कैंपस हैंगआउट
बीबीसी कैंपस हैंगआउट की अंतिम कड़ी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रबंध शास्त्र संकाय में आयोजित हुई. छात्र-छात्राओं ने अपने मुद्दे खुलकर बेबाक तरीक़े से गिनाए.
दर्शन कुमार झा ने इस माहौल को 'ग्लैमरस सपने' का नाम दिया, जिसका टूटना उनके मुताबिक़ तय है तो वहीं सुनील कुमार सोनकर ने बनारस को आज भी मध्यकालीन भारत का शहर बताया.
"बनारस एक चुनावी सर्कस में बदल गया है, ये पूरी तरह पीपली लाइव हो गया है. मगर चुनाव के बाद ये फ़ोकस जल्द ही ख़त्म हो जाएगा."
-अंशा, छात्रा, काशी हिंदू विश्वविद्यालय
अंशा को इस चुनाव से बनारस के लिए ज़्यादा उम्मीद नज़र नहीं आती. उन्होंने कहा, "बनारस एक चुनावी सर्कस में बदल गया है, ये पूरी तरह पीपली लाइव हो गया है. मगर चुनाव के बाद ये फ़ोकस जल्द ही ख़त्म हो जाएगा."
'पीपली लाइव' वो फ़िल्म थी जिसमें नत्था नाम के किरदार की आत्महत्या की घोषणा के बाद पूरे घटनाक्रम के लाइव कवरेज के लिए मीडिया पर व्यंग्य कसा गया था.
'सिर्फ़ गंगा ही नहीं'
कैंपस हैंगआउट की राय साफ़ थी कि बनारस की पहचान सिर्फ़ गंगा ही नहीं बल्कि वरुणा और अस्सी नदियाँ भी हैं.
इस कैंपस हैंगआउट की राय स्पष्ट थी कि बनारस की पहचान सिर्फ़ गंगा ही नहीं बल्कि वरुणा और असी नदियाँ भी हैं.
मगर साथ ही वो बनारस अपनी विरासत को बरक़रार रखते हुए दुनिया में विकास के आधुनिक पैमानों पर भी खरा उतरना चाहता है.
कई लोगों को इस चुनाव से उम्मीद है कि चुना गया उम्मीदवार इस बार अपने वायदों से मुँह नहीं मोड़ पाएगा क्योंकि पारंपरिक और सोशल मीडिया में उनकी हर बात दर्ज हो चुकी है.
"बनारस का विकास अगर जीतने वाला प्रत्याशी नहीं कर पाया तो उसका काफ़ी नकारात्मक प्रचार होगा और कुछ नहीं करने वाले इस बार माफ़ नहीं किए जाएँगे."
-बी श्रुति राव, छात्रा, काशी हिंदू विश्वविद्यालय
बी श्रुति राव ने कहा, "बनारस का विकास अगर जीतने वाला प्रत्याशी नहीं कर पाया तो उसका काफ़ी नकारात्मक प्रचार होगा और कुछ नहीं करने वाले इस बार माफ़ नहीं किए जाएंगे."
'ग्लैमरस सपने'
मगर दर्शन कुमार झा का कहना था कि रातों-रात किसी करिश्मे की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए.
दर्शन बोले, "बनारस को लेकर जितने ग्लैमरस सपने दिखाए जा रहे हैं उनका टूटना तय है क्योंकि किसी के पास जादू की छड़ी तो है नहीं. सपने साकार होने में समय लगता है."
"लोग यहाँ ज़मीन पर अतिक्रमण किए हुए हैं, गंदगी फैलाते हैं, गंगा को प्रदूषित करते हैं और फिर इसी को बनारसीपन कहते हैं. मगर ये बनारसीपन नहीं है."
-दर्शन कुमार झा, छात्र, काशी हिंदू विश्वविद्यालय
उन्होंने बनारस शहर के लोगों के रवैये पर भी सीधा प्रहार किया. दर्शन का कहना था, "लोग यहाँ ज़मीन पर अतिक्रमण किए हुए हैं, गंदगी फैलाते हैं, गंगा को प्रदूषित करते हैं और फिर इसी को बनारसीपन कहते हैं. मगर ये बनारसीपन नहीं है."
उनके मुताबिक़ बनारसीपन है- बनारस में रहना और अपनी ज़िंदग़ी पूरी तरह अपने तरीक़े से जीना.
सुनील सोनकर बनारस को शंघाई जैसा नहीं बनाना चाहते. सुनील के मुताबिक़, "बनारस को शंघाई जैसी इमारतें नहीं चाहिए. यहाँ घाट की सफ़ाई होनी चाहिए. सिस्टम सुधरना चाहिए."
बुनियादी सुविधाएं
कैंपस हैंगआउट में छात्रों ने बनारस की बुनियादी समस्याओं की ओर भी ध्यान दिलाया.
कृति वर्मा ने बुनियादी समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा, "अब भी हर रोज़ छह से आठ घंटे बिजली कटती है, पानी का भरोसा नहीं. कूड़े को सही तरीक़े से ठिकाने नहीं लगाया जाता."
अरुण कुमार देशमुख ने बनारस के विकास के लिए छह सूत्रीय एजेंडा भी सामने रखा. उन्होंने कहा, "शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वच्छता, स्वरोज़गार और समरसता के ज़रिए बनारस का विकास हो सकेगा."
नीतम सिंह ने रोज़गार का मुद्दा उठाया और पूछा कि आख़िर बनारस के युवाओं को शहर छोड़कर दिल्ली या मुंबई का रुख़ क्यों करना पड़ रहा है?
मुद्दा गंगा की सफ़ाई, बुनकरों की स्थिति, कूड़े के निस्तारण और अपने कर्तव्यों के प्रति नागरिकों की जागरूकता का भी उठा.
मगर जो बात इस पूरी बहस से सहज रूप में समझ में आई वो ये थी कि इतनी बार विकास के वायदों के बाद भी विकास नहीं पाने वाले शहरवासी अब किसी भी प्रत्याशी पर आँखें मूँदकर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं.
International News inextlive from World News Desk