कानपुर। Valentine's week list 2020: वैलेंटाइन वीक का खूबसूरत माहौल अपने पीक पर है। प्यार करने वालों के लिए ये हफ्ता उनकी जिंदगी में हर साल रोमांस का मौसम लेकर आता है। इस सप्ताह की शुरआत 7 फरवरी से हो रही है। मालूम हो 7 फरवरी को यानी की वैलेंटाइन डे के पहले ही दिन रोज डे होता है। चलिए जानते हैं किस दिन कौन सा डे मनाया जाना है...
वैलेंटाइन वीक में किस दिन कौन सा डे मनाए, देखें लिस्ट
रोज डे (7 फरवरी) : इस दिन कपल एक- दूसरे को रेड रोज या अपनी पसंद का कोई भी फूल गिफ्ट कर एक- दूसरे के प्रति अपना प्यार शो करते हैं। हालांकि इस दिन गुलाब के फूल का ज्यादा इंपाॅर्टेंस होता है पर अपनी पसंद के फूल भी दिए जा सकते हैं।
Happy Kiss Day 2020 Kiss Day Kab Hai: Valentines Day से पहले किस डे मनाने का क्या है राज
प्रपोज डे (8 फरवरी) : प्रपोज डे के दिन लड़का या लड़की अपने चाहने वालों को प्रपोज करते हैं। वो किसी भी तरके से अपना प्यार दिखा कर पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं। कई बार वैलेंटाइन वीक को शादीशुदा कपल भी सेलिब्रेट करते हैं।
Happy Kiss Day 2020 Gift Ideas: ये मोस्ट फेवरेट गिफ्ट्स पार्टनर को कर देंगे खुश, आपको क्या आया पसंद
चाॅकलेट डे (9 फरवरी) : पहले रेड रोज देकर प्रपोज करते हैं फिर तीसरे दिन अपने पार्टनर को कुछ मीठा तो खिलाना ही चाहिए। इसलिए 9 फरवरी को चाॅकलेट डे भी कहते हैं क्योंकि इस दिन कपल एक- दूसरे को चाॅकलेट गिफ्ट करते हैं।
Happy Kiss Day 2020 Shayari in Hindi: किस डे पर ये शायरी भेजें पार्टनर को, दिल का हाल हो जाएगा बयां
टेडी डे (10 फरवरी) : 10 फरवरी को कपल्स के बीच टेडी डे के रूप में जाना जाता है। इस दिन कोई क्यूट सा साॅफ्ट ट्वाॅय चाहे टेडी बेयर या फिर कुछ और गिफ्ट किया जाता है। मालूम हो वैलेंटाइन वीक में जरुरी नहीं कि सिर्फ मेल पार्टनर ही गिफ्ट करे चाहे तो फीमेल पार्टनर भी अपने चाहने वाले को हर दिन एक तोहफा दे सकती है।
Happy Kiss Day 2020 Wishes: किस डे पर इन मैसेज व तस्वीरों में भेजें अपना प्यार, गर्लफ्रेंड होगी खुश
प्राॅमिस डे (11 फरवरी) : ये तो ऑबियस सी बात है कि जब प्रपोज कर लिया, चाॅकलेट खिला दिया और एक रिश्ते की अच्छी शुरुआत कर ली, तो एक- दूसरे से प्राॅमिस भी तो करना ही पड़ेगा ताकि रिश्ता और मजबूत हो सके। इसलिए 11 फरवरी को प्राॅमिस डे कि तरह मनाया जाता है।
हग डे (12 फरवरी) : कपल्स के लिए ये दिन बेहद खास होता है। इस दिन कपल एक- दूसरे को हग करके यानी की गले लगा कर वो प्यार वाली फीलिंग शो करते हैं जो शायद उन्होंने पहले कभी किसी और के लिए न महसूस की हो।
हग डे पर अपने लव्ड वन्स को विश करने के लिए व गिफ्ट चूज करने के लिए पढ़ें पुरी खबर
किस डे (13 फरवरी) : 13 फरवरी को होता है किस डे। अपने साथी का भरोसा जीतने के बाद जब उसे अपने संग पूरी जिंदगी रखने का वदा कर ही चुके होते हैं तो फिर किस करके प्यास शो करना या अपने प्यार को दिखाने में क्यों पीछे रहें।
किस डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को विश करे के लिए मैसेज से लेकर बेस्ट गिफ्ट आइडियाज तक यहां जानें
वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) : वैलेंटाइन डे का आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है 14 फरवरी यानी की वैलेंटाइन डे। इस दिन तक हफ्ते भर में इतनी सारी जरूरी चीजें करके अपने रिश्ते में मजबूती ला चुके होते हैं। फिर वो एक- दूसरे के साथ जीने- मरने की कस्मे खाने और एक- दूसरे की जिंदगी का पार्ट बनने के लिए आगे बढ़ते हैं और इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं।
Relationship News inextlive from relationship News Desk