क्या है जानकारी
बताते चलें कि लाल गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में नेपाल की फ्लोरिक्लचर एसोसिएशन की ओर से भारत से लाल गुलाबों का आयात किया गया है. बताया जा रहा है कि लाल गुलाब की जितनी बड़ी मांग है, उतनी नेपाल के स्थानीय बाजार कोशिश करने के बाद भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं.
क्या कहते हैं फ्लोरिक्लचर एसोसिएशन के चेयरमैन
ऐसे में एसोसिएशन के चेयरमैन लोकनाथ गेरे ने जानकारी देते हुये बताया है कि इस साल वेलेन्टाइन्स डे पर भारत से कुल 40 लाख रुपये के एक लाख लाल गुलाब मंगवाये जा रहे हैं. गुलाबों की इतनी बड़ी संख्या के लिये भारत को ऑर्डर भेजा जा चुका है. जानकारी है कि इस बार प्रत्येक गुलाब के लिए 10 रुपये बढ़ाकर देने पड़ रहे हैं. यहां यह भी जानना जरूरी है कि पिछले साल बाजार में एक लाल गुलाब 70 रुपये तक का बिका था.
काठमांडू में क्या है तैयारी
इस खास मौके पर आपको बताते चलें कि काठमांडू में गिफ्ट शॉप्स पर युवक-युवतियों के लिए खास पैकेज दिये जा रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले साल वेलेन्टाइन्स डे पर काठमांडू के बाजारों में डेढ़ लाख लाल गुलाबों की बिक्री हुई थी. वहीं अब गुलाबों की बढ़ी हुई कीमतों की वजह से इस बार सिर्फ एक लाख लाल गुलाब का ही आयात किया जा रहा है.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk