नई दिल्ली (पीटीआई)। जावड़ेकर ने केंद्रीय कैबिनेट के फैसले से पत्रकारों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग जिन्हें कोई बीमारी नहीं है वे भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। नये फैसले के मुताबिक, जिन लोगों को वैक्सीन लगवाने का अधिकार होगा उनसे जावड़ेकर ने कहा कि वे कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकरण करवाएं।
1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले नागरिकों को लग रहे टीके
हेल्थकेयर वर्कर्स के वैक्सीनेशन से इस देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से शुरू हुई थी। इसके बाद 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगने शुरू हो गए थे। कोविड-19 वैक्सीनेशन का अगला चरण 1 मार्च से शुरू हुआ था, जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को टीका लगवाने की इजाजत थी। इस फेज में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले ऐसे लोगों को भी विशेष इजाजत दी गई जो अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं।
National News inextlive from India News Desk