देहरादून(ब्यूरो) डीएम ने नामित सभी जोनल अफसरों को निर्देशित किया कि आवंटित क्षेत्रों में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था के प्रति पूर्णरूप से उत्तरदायी होंगे। सौंपे गए दायित्वों सड़क मार्गों, फुटपाथ, नालियों की सफाई और धूल से बचाव के लिए पानी का छिड़काव, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, विद्युत पोलों से अव्यवस्थित तारों, केबलों व बैनर इत्यादि को सुव्यवस्थित करवाने के कार्य का निर्वहन करेंगे। साथ ही डेली ग्राउंड इंस्पेक्शन करते हुए अपनी रिपोर्ट जिला आपदा परिचालन केन्द्र नियंत्रण कक्ष को निर्धारित प्रारूप पर देंगे। डीएम ने अफसरों को निर्देशित किया कि आंवटित क्षेत्रों सड़क मार्गों एवं फुटपाथों पर कहीं कोई कचरा, प्लास्टिक व धूल न हो।

जोनल अफसरों के कार्यक्षेत्र
1 अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल: रिस्पना पुल से नेहरू कालोनी, धर्मपुर, आराघर चौक, प्रिंस चौक, दर्शनी गेट, आढत बाजार, पुलिस लाईन, सर्वे चौक, बहेल चौक, बुद्धा चौक, दर्शन लाल चौक, तिब्बती मार्केट तथा परेड ग्राउण्ड

2 उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल: आशारोड़ी से आईएसबीटी- कारगी-सहारनपुर चौक, कारगी से रिस्पना पुल, से हर्रावाला, आराघर से मातामन्दिर रोड व दून यूनिवर्सिटी मोथोरावाला

3 उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा: घण्टाघर-चकराता रोड, बिन्दाल पुल, किशननगर चौक, बल्लुपुर चौक, सहस्त्रधारा हेलीपैड, सहस्त्रधारा क्रासिंग, सर्वे चौक से रायपुर तथा थानों मार्ग

4 मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना: आईएसबीटी से निरंजनपुर मण्डी, निरंजनपुर मण्डी, से सर्वे चौक, बल्लपुर चौक से एफआरआई तथा दिलाराम बाजार से मुख्यमंत्री आवास तक पूरा क्षेत्र

डीएम करेंगी डेली रिव्यू
डीएम ने जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से भानियावाला-लच्छीवाला तथा जोलीग्रान्ट रानीपोखरी थानों मार्ग की सफाई व्यवस्था का दायित्व नगर आयुक्त ऋषिकेश, ईओ नगर पालिका डोईवाला और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को सौंपा गया है। सीडीओ डेली शाम साढ़े 5 बजे और डीएम खुद साढ़े 6 बजे कार्यों की समीक्षा करेंगी। एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि नगर निगम, नगर पालिका, जिला पंचायत, वन विभाग और पूर्व आदेश के तहत वर्णित 19 क्षेत्रों के सेक्टर, विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाये रखते हुए सफाई के प्रति उत्तरदायी होंगे। वह भी डेली सूचना से अवगत कराएंगे।

जौलीग्रांट से दिलाराम चौक तक इंस्पेक्शन
डीएम सोनिका ने इन्वेस्टर समिट की तैयारियों जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट से दिलाराम चौक तक कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का जायजा लेकर संबंधित अफसरों को समिट के कार्य युद्धस्तर पर पूरे करने के निर्देश दिए। डीएम ने जौलीग्रान्ट से लच्छीवाला तक निरीक्षण के दौरान एमडीडीए के अधिकारियों को फसाड और सौन्दर्यीकरण के साथ उद्यानीकरण के कार्यों को श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए रात-दिन कार्य कर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

dehradun@inext.co.in